टोक्यो पैरालंपिक्स खेलों में भारत को रविवार को एक और स्वर्ण पदक मिला. राजस्थान के कृष्णा नागर (Krishna Nagar) ने बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीता. कृष्णा नागर ने बैडमिंटन की पुरुष एकल (एसएच-6) स्पर्धा के फाइनल में हांगकांग के चू मन काई को हराकर गोल्ड (Gold Medal) जीता. इसी के साथ पैरालंपिक्स में देश को अब तक 5 स्वर्ण पदक मिल चुके हैं. कृष्णा नगर की जीत के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृष्णा नागर से फोन पर बातचीत की और उनकी इस उपलब्धि ने उन्हें बधाई दी. वहीं, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कृष्णा नागर को बधाई देते हुए कहा कि आपने देश और राजस्थान को गौरवान्वित किया. देशवासियों को आपकी इस सफलता पर गर्व है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागर की जीत पर बधाई देते हुए कहा, "हमारे बैडमिंटन खिलाड़ियों को टोक्यो पैरालंपिक्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए देखकर खुशी हुई. कृष्णा नागर का अदभुत कारनामे ने हर भारतीय के चेहरे पर मुस्कान ला दी. उन्हें गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई. उनके आगे के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं.
Happy to see our Badminton players excel at the Tokyo #Paralympics. The outstanding feat of @Krishnanagar99 has brought smiles on the faces of every Indian. Congratulations to him for winning the Gold Medal. Wishing him the very best for his endeavours ahead. #Praise4Para pic.twitter.com/oVs2BPcsT1
— Narendra Modi (@narendramodi) September 5, 2021
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ट्वीट कर कृष्णा नागर को बधाई दी. उन्होंने कहा, "अपने धैर्य और दृढ़ता से आपने देश का मान बढ़ाया. कृष्णा ने देश और राजस्थान को गौरवान्वित किया है. देशवासियों को आपकी इस सफलता पर गर्व है."
Congratulations @Krishnanagar99, the pride of Rajasthan.
— Om Birla (@ombirlakota) September 5, 2021
Your win in #Parabadminton, takes India's #Gold medal tally to 5!
The grit & indomitable spirit you've exhibited, have earned the nation great honor.
We are all proud of you!#Praise4Para pic.twitter.com/i2F8ltsH8G
नागर ने पैरालंपिक खेलों में भारत को पांचवां स्वर्ण पदक दिलाने के बाद कहा, ‘‘मेरा सपना सच हो गया. मैं अपने पिता, मां, चाचा, चाची, भगवान और अपने सभी कोच को शुक्रिया करना चाहता हूं. '' उन्होंने कहा, ‘‘यह पहली बार है जब बैडमिंटन को पैरालंपिक खेलों में शामिल किया गया और उम्मीद करता हूं भारत आगामी खेलों में इसी तरह पदक जीतकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता रहे.''
शनिवार को एसएल-3 इवेंट में प्रमोद भगत द्वारा पुरुष एकल में खिताब जीतने के बाद यह टोक्यो पैरालंपिक्स में बैडमिंटन में भारत का दूसरा गोल्ड मेडल है. इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक्स में रविवार को नोएडा के डीएम सुहास एल यतिराज ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं