विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2020

पीएम मोदी और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने होली पर लोगों को दी बधाई, ट्वीट कर लिखी ये बात

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को होली के मौके पर लोगों को बधाई देते हुए उन बाधाओं को खत्म करने का आह्वान किया, जो जो लोगों को बांटती हैं.

पीएम मोदी और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने होली पर लोगों को दी बधाई, ट्वीट कर लिखी ये बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को होली के मौके पर लोगों को बधाई देते हुए उन बाधाओं को खत्म करने का आह्वान किया, जो जो लोगों को बांटती हैं. नायडू ने ट्वीट किया, ‘‘इस होली पर, हम अपने समाज को एक साथ रखने वाले मेलजोल और सौहार्द के बंधन को मजबूत करने का प्रयास करें.''

MP में सियासी घमासान के बीच बोले दिग्विजय सिंह- हमें बताया गया ज्योतिरादित्य सिंधिया को स्वाइन फ्लू है, इसलिए नहीं कर पा रहे बातचीत

उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘यह त्योहार उन बाधाओं को खत्म करता है जो हमें विभाजित करते हैं और समृद्धि, शांति, प्रगति, सद्भाव तथा खुशी साझा करने के लिए हमें एकजुट करता हैं.'' मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘रंग, उमंग और आनंद के त्योहार होली की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई. यह पर्व सभी देशवासियों के जीवन में खुशियों लेकर आए.''
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: