प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुलभूषण जाधव पर अंतराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि ‘सच्चाई और न्याय' की जीत हुई है. मोदी ने ट्वीट किया,‘‘हम आईसीजे के आज के फैसले का स्वागत करते हैं. सच्चाई और न्याय की जीत हुई है. आईसीजे को तथ्यों के गहन अध्ययन पर आधारित फैसले के लिए बधाई.'' प्रधानमंत्री ने कहा कि वह आश्वस्त हैं कि जाधव को न्याय जरूर मिलेगा. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ‘‘प्रत्येक भारतीय की सुरक्षा और कल्याण के लिए हमेशा काम करेगी.''
यूपी में अब स्कूल टीचर की गंभीर मुद्रा के साथ 'सेल्फी अटेंडेंस' जरूरी
We welcome today's verdict in the @CIJ_ICJ. Truth and justice have prevailed. Congratulations to the ICJ for a verdict based on extensive study of facts. I am sure Kulbhushan Jadhav will get justice.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 17, 2019
Our Government will always work for the safety and welfare of every Indian.
राहुल गांधी ने भी कुलभूषण जाधव के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए खुशी जाहिर की. उन्होंने लिखा कि मैं आईसीजे के निर्णय का स्वागत करता हूं. पाकिस्तान की जेल की कोठरी में अकेले मौजूद कुलभूषण जाधव और मुश्किल समय का सामना कर रहे, उनके परिवार के प्रति मेरी सहानुभूति है. उन्होंने कहा कि यह निर्णय परिवार के लिए राहत और खुशी का क्षण लाया है, फिर उम्मीद जगी है कि जाधव एक दिन आजाद होंगे और भारत लौटेंगे.'
I welcome the ICJ verdict.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 17, 2019
My thoughts tonight are with #KulbhushanJadhav , alone in a prison cell in Pakistan & with his distraught family for whom this verdict brings a rare moment of relief, joy & renewed hope, that he will one day be free to return to his home in India ????????
गृह मंत्री अमित शाह ने कुलभूषण जाधव के फैसले पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि यह आईसीजे के लिए बड़ा दिन है. फैसला सच्चाई और मानव रक्षा के लिए बड़ी जीत है. उन्होंने लिखा कि यह सभी भारतीयों की सुरक्षा के लिए मोदी सरकार के कूटनीतिक प्रयासों और प्रतिबद्धता की एक और अभिव्यक्ति है. अमित शाह ने लिखा कि मैं हरीश साल्वे जी को भी उनके अथक प्रयासों के लिए बधाई देता हूं.
कुलभूषण जाधव मामला: चीन की जज भी आईं भारत के पक्ष में
A great day at the @CIJ_ICJ! The verdict is a victory of truth and protects human dignity.
— Amit Shah (@AmitShah) July 17, 2019
It is yet another manifestation of Modi Government's diplomatic efforts and commitment to protect all Indians.
I congratulate Harish Salve ji for his stupendous efforts through the case.
सोशल साइट पर आपत्तिजनक पोस्ट : कोर्ट ने बदला आदेश, ऋचा को दान नहीं करनी पड़ेंगी कुरान की प्रतियां
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कुलभूषण जाधव मामले पर इंटरनेशनल कोर्ट का फैसला भारत की बड़ी जीत है. आईसीजे ने पाकिस्तान आदेश दिए हैं वह कांस्युलर एक्सेस प्रदान करे और मौत की सजा के फैसले की पुन: समीक्षा करे. यह फैसला स्वागत योग्य है. उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी के लिए यह एक बड़ा राजनायिक जीत है.
The ICJ's verdict on Kulbhushan Jadhav is big victory for India. The ICJ directing Pakistan to grant consular access to Jadhav and asking them to review the conviction and the sentence is a welcome decision.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 17, 2019
It is also a big win for PM Sh.@narendramodi's diplomatic initiative.
अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) ने बुधवार को फैसला सुनाया कि पाकिस्तान को भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को सुनाई गयी फांसी की सजा पर फिर से विचार करना चाहिए. इसे भारत के लिए बड़ी जीत माना जा रहा है. भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी जाधव (49) को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने अप्रैल 2017 में जासूसी और आतंकवाद के आरोपों को लेकर फांसी की सजा सुनाई थी. इस पर भारत में तीखी प्रतिक्रिया हुई थी.
Video: कुलभूषण मामले में आईसीजे ने सुनाया फैसला, फांसी पर लगाई रोक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं