New Delhi:
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार को सिक्किम के लिए एक हजार करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री भूकंप में घायल हुए लोगों से मिले। उन्होंने डॉक्टरों से घायलों की हालत के बारे में भी जानकारी ली। भूकंप की वजह से सिक्किम में बड़ा नुकसान हुआ है। नॉर्थ सिक्किम की सड़कें बुरी तरह टूट गई हैं पानी और बिजली की लाइनें भी प्रभावित हुई है। अब तक भूकंप से सिर्फ सिक्किम में 75 लोगों की मौत हो गई। राहत और बचाव का काम जारी है वहीं सिक्किम के सरकारी कर्मचारियों ने अपनी एक दिन की तनख्वाह देकर सहयोग करने का फैसला किया है। 18 सितंबर को पूरा राज्य भूकंप के जोरदार झटकों से हिल गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रधानमंत्री, सिक्किम, भूकंप