विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2014

जेटली का कांग्रेस पर पलटवार : यूपीए के उलट प्रधानमंत्री करते हैं मंत्रियों पर अंतिम फैसला

जेटली का कांग्रेस पर पलटवार : यूपीए के उलट प्रधानमंत्री करते हैं मंत्रियों पर अंतिम फैसला
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज कैबिनेट विस्तार में 'दागी' मंत्रियों को मंत्रिपरिषद में शामिल करने के कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'इनमें से हर व्यक्ति की विश्वसनीयता तथा उनसे जुड़े तथ्यों की जांच करने' के बाद अपनी टीम चुनी है।

कांग्रेस के आरोपों को 'बेबुनियाद' बताते हुए जेटली ने पलटवार किया और कहा कि यूपीए के उलट, एनडीए सरकार में अपने मंत्री चुनने को लेकर 'अंतिम फैसला' प्रधानमंत्री का होता है।

रामशंकर कठेरिया के खिलाफ 27 आपराधिक मामले दर्ज होने सहित अन्य सहयोगी मंत्रियों पर लगे आरोपों से इंकार करते हुए जेटली ने कहा, 'राज्य में भाजपा के हर कार्यकर्ता के खिलाफ अखिलेश यादव सरकार ने आपराधिक मामला दर्ज कराया है।' उन्होंने सरकार में तेदेपा कोटे से बने मंत्री वाईएस चौधरी और भाजपा के नए मंत्री गिरिराज सिंह पर लगे आरोप भी खारिज किए।

जेटली ने कहा, 'उन्होंने जो उदाहरण दिए हैं वे पूरी तरह से आधारहीन हैं.. ये मामले राजनीतिक प्रदर्शन के कारण सामने आ रहे हैं।' जेटली ने कहा, 'उन्होंने कहा कि तेदेपा प्रतिनिधि चौधरी के पास अपनी कंपनी की गैरनिष्पादित संपत्ति है। वह जाने माने उद्योगपति हैं और उनकी कई में से एक कंपनी को नुकसान हो रहा था। एक खाता मुश्किल में था। बैंक ने इसे पुनर्गठित किया, वह सभी किस्त वापस दे रहे हैं और आज उनका नियमित खाता है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वित्तमंत्री अरुण जेटली, अरुण जेटली, कैबिनेट का विस्तार, नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी कैबिनेट, कैबिनेट विस्तार, मंत्रिमंडल फेरबदल, नरेंद्र मोदी सरकार, Arun Jaitley, Narendra Modi Cabinet, Cabinet Expansion, Narendra Modi Government