विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2017

RTI के जवाब में वायुसेना ने कहा- पीएम की विदेशी उड़ानों का कोई बिल नहीं बनता

RTI के जवाब में वायुसेना ने कहा- पीएम की विदेशी उड़ानों का कोई बिल नहीं बनता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल तस्वीर)
नई दिल्ली: वायुसेना ने आरटीआई के तहत पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा है कि प्रधानमंत्री भारतीय वायुसेना के विमानों में नि:शुल्क यात्रा करने के लिए पात्र हैं और इसके लिए कोई बिल नहीं बनता.

कोमोडोर (सेवानिवृत्त) लोकेश बत्रा ने प्रधानमंत्री कार्यालय से प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं के लिए वायुसेना के बीबीजे चार्टर्ड विमानों के बिल भुगतान के लिए निर्धारित प्रक्रिया के बारे में सूचना मांगी थी.

उनका आवेदन रक्षा मंत्रालय को भेजा किया गया, जिसने इसे भारतीय वायुसेना के पास भेज दिया. वायुसेना ने अपने जवाब में कहा, 'प्रधानमंत्री वायुसेना के वीवीआईपी विमानों में नि:शुल्क यात्रा करने के पात्र हैं. इस तरह की यात्राओं के लिए कोई बिल नहीं बनाया गया है.'

इस आवेदन की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए बत्रा ने कहा कि 'पीएम इंडिया' वेबसाइट पर आरटीआई लिंक के तहत प्रधानमंत्री की 'विदेश यात्राओं के संबंध में हवाई यात्रा पर हुए खर्च के विवरण' में वायुसेना द्वारा इस तरह की यात्राओं पर हुए खर्च का कोई जिक्र नहीं है.

उन्होंने कहा, यह देखा गया है कि अगस्त, 2014 से मई, 2016 के बीच 'चार्टर्ड विमान पर हुए खर्च' कॉलम के अंतर्गत प्रधानमंत्री ने वायुसेना के 'बीबीजे एयरक्राफ्ट' चार्टर्ड विमानों द्वारा पांच विदेश यात्राएं की थीं. हालांकि, इन विमानों से प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं पर हुए खर्च का कोई जिक्र नहीं है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, पीएम मोदी की हवाई यात्रा, वायुसेना, एयरफोर्स विमान, Narendra Modi, PM Modi Foreign Tour, Air Force
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com