विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2019

पीएम मोदी और अमित शाह के बयानों का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी ने साधा निशाना, कहा- लोग फैसला करेंगे कि...

ममता बनर्जी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने NRC के प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी क्रियान्वयन पर सार्वजनिक रूप से गृहमंत्री के रुख के विपरीत बयान दिया है.

पीएम मोदी और अमित शाह के बयानों का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी ने साधा निशाना, कहा- लोग फैसला करेंगे कि...
ममता बनर्जी ने कहा कि CAA और NRC पर शाह और मोदी की टिप्पणियां सभी के सामने हैं
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने NRC के प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी क्रियान्वयन पर सार्वजनिक रूप से गृहमंत्री के रुख के विपरीत बयान दिया है. बनर्जी ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम और NRC पर उनकी और मोदी की टिप्पणियां सभी के सामने हैं और लोग तय करेंगे कि कौन सही है और कौन गलत. उन्होंने ट्वीट किया, "मैंने जो कुछ कहा है, वह सभी के सामने है और आपने (प्रधानमंत्री ने) जो कुछ कहा है उसपर लोगों को फैसला करना है. प्रधानमंत्री राष्ट्रव्यापी एनआरसी पर सार्वजनिक रूप से गृहमंत्री से उलट बयान दे रहे हैं, ऐसे में कौन भारत के मूल विचार को तोड़ रहा है? निश्चित ही लोग फैसला करेंगे कि कौन सही है और कौन गलत."

मुस्लिम बहुल देशों के संगठन OIC ने CAA और अयोध्या फैसले पर जताई चिंता, कही ये बात

दिन में नयी दिल्ली में एक रैली में मोदी ने पश्चिम बंगाल में घुसपैठ के खिलाफ संसद में बनर्जी द्वारा दिये गये एक भाषण का हवाला दिया और उनपर 'वोटबैंक की राजनीति' के कारण अपना रुख बदलने का आरोप लगाया. मोदी ने ममता पर 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 'अफवाहें उड़ाने' और 'डर जाने' का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'दीदी, आपको क्या हुआ? आप क्यों पलट गईं और क्यों अफवाहें फैला रही हैं? चुनाव और सत्ता आती-जाती रहती है, आप इतनी भयभीत क्यों हैं? बंगाल की जनता पर विश्वास रखिये."

क्या मोदी और शाह में सामंजस्य नहीं या दोनों देश को बेवकूफ बना रहे हैं: कांग्रेस

इस सप्ताह केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा था कि सरकार की देशभर में एनआरसी लागू करने की तत्काल कोई योजना नहीं है और जो भी हिंसा में शामिल नहीं है, उससे वह बातचीत करने को इच्छुक है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "हमारी देशभर में एनआरसी लागू करने की तत्काल कोई योजना नहीं है." इस बीच, पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने बनर्जी पर प्रहार करने को लेकर प्रधानमंत्री की आलोचना की और कहा कि वह लोगों के अधिकारों के लिए लड़ रही हैं और उससे भगवा कैंप नाराज हो गया है. चटर्जी ने कहा, "भाजपा नेतृत्व ममता बनर्जी और उनके समर्थकों से डरा हुआ है. पिछले पांच सालों में हमने CAA और NRC के खिलाफ तृणमूल की रैलियों में व्यापक जनसमर्थन देखा है.' 

Video: NRC पर हमारी सरकार ने आज तक बात तक नहीं की: पीएम मोदी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com