दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को राष्ट्रगीत-वंदे मातरम को राष्ट्रगान के समान दर्जा दिलाने का अनुरोध करने वाली याचिका को खारिज कर दिया. याचिका को खारिज करते हुए मुख्य न्यायाधीश डी.एन.पटेल और न्यायमूर्ति सी. हरिशंकर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कहा कि हम इस याचिका पर विचार करने का कोई कारण नहीं देख पा रहे हैं.
भारत माता की जय और वंदे मातरम का नारा लगाने पर हमले का आरोप, शुरू हुई जांच, जानें पूरा मामला
इस याचिका को भाजपा नेता अश्विनी उपाध्याय द्वारा दायर किया गया था, जिसमें हर कार्यदिवस पर सभी विद्यालयों में 'जन गण मन' और 'वंदे मातरम' गाए जाने को सरकार से सुनिश्चित कराने के लिए उचित कदम उठाने के दिशा-निर्देश देने का अनुरोध किया गया था.
Video: कांग्रेस को शर्म आती है तो मैं गाऊंगा वंदे मातरम्- शिवराज चौहान
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं