सीबीआई के अंतरिम डायरेक्टर राकेश अस्थाना (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
केंद्र सरकार द्वारा सीबीआई के अंतरिम डायरेक्टर के रूप में राकेश अस्थाना की नियुक्ति के खिलाफ याचिका सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. यह याचिका एनजीओ कॉमन कॉज की तरफ से वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने दायर की है.
याचिका में अस्थाना की नियुक्ति को चुनौती दी गई है. याचिका में कहा गया है कि सरकार ने जानूझकर गुजरात काडर के अफसर की नियुक्ति की है जबकि जो अफसर नियुक्त होना था, उसे दो दिन पहले ही किसी दूसरे पद पर ट्रांसफर कर दिया गया. सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति पीएम, नेता विपक्ष और CJI करते हैं लेकिन यहां ऐसा नहीं किया गया, जिससे साफ है कि इस नियुक्ति में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया. इसलिए इस नियुक्ति को रद्द किया जाए.
याचिका में अस्थाना की नियुक्ति को चुनौती दी गई है. याचिका में कहा गया है कि सरकार ने जानूझकर गुजरात काडर के अफसर की नियुक्ति की है जबकि जो अफसर नियुक्त होना था, उसे दो दिन पहले ही किसी दूसरे पद पर ट्रांसफर कर दिया गया. सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति पीएम, नेता विपक्ष और CJI करते हैं लेकिन यहां ऐसा नहीं किया गया, जिससे साफ है कि इस नियुक्ति में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया. इसलिए इस नियुक्ति को रद्द किया जाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राकेश अस्थाना, सीबीआई के अंतरिम डायरेक्टर, सुप्रीम कोर्ट, प्रशांत भूषण, एनजीओ कॉमन कॉज, Rakesh Asthana, CBI Interim Director, Supreme Court, Prashant Bhushan, NGO Common Cause