सीमा सुरक्षा बल के देश भर के परिसरों में ढाई लाख पौधों का रोपण

सीमा सुरक्षा बल का वृक्षारोपण अभियान 2020 शुरू, डीजी एसएस देशवाल ने बल के गुरुग्राम परिसर में किया पौधरोपण

सीमा सुरक्षा बल के देश भर के परिसरों में ढाई लाख पौधों का रोपण

बीएसएफ के गुरुग्राम के परिसर में डीजी एसएस देशवाल ने पौधरोपण किया.

नई दिल्ली:

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने आज 95 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल, भोंडसी, गुरुग्राम के परिसर में डीजी एसएस देशवाल की अगुवाई में अखिल भारतीय वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई. 'ग्रीनिंग द नेशन' के एक ठोस प्रयास के तहत देश भर के सभी परिसरों में सीमा प्रहारियों ने इस अभियान के दौरान 2.5 लाख से अधिक पौधे लगाए.

सीमा सुरक्षा बल, भारत की प्रथम रक्षा पंक्ति, पर्यावरण की रक्षा तथा हमारी भावी पीढ़ियों को बेहतर भविष्य विरासत में देने की शानदार परंपरा स्थापित करने की इच्छा से प्रेरित है. इसी प्रयास में बीएसएफ देश और सीमावर्ती क्षेत्रों में हमारे सभी संस्थानों में नियमित रूप से वृक्षारोपण अभियान लगातार जारी रखती है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार, 17 राज्यों में फैले सभी सीमा सुरक्षा बल प्रतिष्ठानों में विश्व पर्यावरण दिवस यानी 5 जून 2020 से ही वृक्षारोपण अभियान लगातार जारी है.