विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2021

महिला टीएमसी नेता ने सरकारी दफ्तर में हाथ में रिवॉल्‍वर लेकर खींची सेल्‍फी, तस्वीर वायरल

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक सरकारी कार्यालय में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की एक नेता की बंदूक के साथ पोज देने की एक कथित तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिससे मंगलवार को राजनीतिक विवाद पैदा हो गया.

महिला टीएमसी नेता ने सरकारी दफ्तर में हाथ में रिवॉल्‍वर लेकर खींची सेल्‍फी, तस्वीर वायरल
टीएमसी ने कहा कि पुलिस मामले को देखेगी
मालदा (पश्चिम बंगाल):

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक सरकारी कार्यालय में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की एक नेता की बंदूक के साथ पोज देने की एक कथित तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिससे मंगलवार को राजनीतिक विवाद पैदा हो गया. ओल्ड मालदा पंचायत समिति की अध्यक्ष मृणालिनी मंडल मैती कथित फोटो में एक आधिकारिक कुर्सी पर बैठी हैं और उनके एक हाथ में बंदूक है. मैती टीएमसी महिला इकाई की जिला इकाई की अध्यक्ष भी हैं. टीएमसी पर निशाना साधते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष गोबिंद चंद्र मंडल ने आरोप लगाया, “अगर उनकी तलाशी ली जाए तो पुलिस को बम और राइफल भी मिलेगी. यह टीएमसी की संस्कृति है. पुलिस नौकरी जाने के डर से कुछ नहीं कर रही है.”

टीएमसी ने कहा कि पुलिस मामले को देखेगी. टीएमसी के राज्य महासचिव कृष्णेंदु नारायण चौधरी ने कहा, “आधिकारिक कुर्सी पर बैठकर कोई पिस्तौल से नहीं खेल सकता. पुलिस जांच करेगी कि यह असली पिस्तौल है या खिलौने वाली पिस्तौल है. लेकिन, मुझे फोटो से जो पता चल रहा है, उससे यह एक असली पिस्तौल लगती है. ऐसी घटना से पार्टी की छवि धूमिल हुई है.”

यह पहली बार नहीं है जब मैती किसी विवाद में फंसी हैं. इससे पहले उनके पति पर क्षेत्र के प्रखंड विकास अधिकारी के कार्यालय में एक सरकारी अधिकारी की पिटाई का आरोप लगा था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com