बिहार की राजधानी पटना (Patna) में इन दिनों घरों में चोरी आम बात है लेकिन बुधवार को प्रख्यात कथाकार फणीश्वरनाथ रेणु(Phanishwar Nath Renu) के पटना स्थित आवास पर चोरों ने हाथ साफ़ कर लिया. चोरों ने उनकी कई सारी साहित्य विरासत और पांडुलिपियां चुराकर ले गए .जिसमें रेणु जी के परती परिकथा , मैला आंचल और सत्तर के दशक में चुनाव में हार के बाद अधूरी लिखी काग़ज़ की नांव शामिल हैं . परिवार के सदस्यों की माने तो इसके अलावा कई और किताबें, दुर्लभ चिट्टियां और उनके विधायक रहे पुत्र पद्म प्रयाग रेणु के अहम काग़ज़ात भी शामिल हैं.
इस चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों ने किसी महंगे समान जैसे टीवी, फ़्रिज को हाथ भी नहीं लगाया. परिवार वाले उनके हस्तलिखित पांडुलिपि के चोरी होने से अधिक दुखी हैं .पटना के राजेंद्र नगर स्थित इस घर में फ़िलहाल उनके छोटे बेटे का एक सम्बंधी रहता था जो घटना के समय बाहर गया हुआ था.
दिल्ली: लॉकडाउन में साइकिल चोरी की घटनाएं बढ़ीं, दो चोरों के पास से 13 साइकिलें बरामद
हालांकि इससे पूर्व उनके गांव में रेणु स्मृति भवन में भी इस साल जनवरी में चोरी हुई थी .हालांकि इस घटना के बाद पटना पुलिस के वरीय अधिकारी पहुंचे और सीसीटीवी में उन्हें चोरों का सुराग भी मिला है . लेकिन इस घटना ने पूरे राज्य में विधि व्यवस्था और ख़ासकर राजधानी पटना में चोरों के बढ़ते साम्राज्य को फिर से दर्शाया हैं . रेणु जी की लिखी मारे गये गुलफाम पर तीसरी क़सम फिल्ब बनी थी वहीं मैला आंचल पर धारावाहिक बन चुका हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं