Petrol Diesel GST : पेट्रोल औऱ डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है. यूपी की राजधानी लखनऊ में जीएसटी काउंसिल (GST Council Meeting Today) की बैठक में इस पर चर्चा होगी. जीएसटी परिषद की इस बैठक के बीच पेट्रोल, डीजल पर भारी टैक्स के आंकड़े फिर चर्चा में हैं. क्या आपको मालूम है कि पेट्रोल की वास्तविक कीमत करीब 45 रुपये है औऱ उस पर 55 रुपये के करीब टैक्स लगता है. यानी कीमत से दोगुना टैक्स आम आदमी को पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Total Tax) पर चुकाना पड़ता है. अगर पेट्रोल डीजल जीएसटी के दायरे में लाया जाए तो कीमतों में 20 से 25 रुपये प्रति लीटर की राहत मिल सकती है.
अगर दिल्ली में पेट्रोल की बात करें तो बिना टैक्स के दाम 45.05 रुपये प्रति लीटर है और केंद्र का एक्साइज ( Excise Duty) और राज्यों का वैट (Petrol Diesel Vat) टैक्स मिलाकर 56.29 रुपये प्रति लीटर होता है. यानी पेट्रोल की कीमत का 55.54 फीसदी उस पर टैक्स है. वहीं डीजल का रेट (Diesel Rate Delhi) दिल्ली में 88.77 रुपये प्रति लीटर है. इसमें वास्तविक कीमत 43.98 रुपये और 44.79 रुपये प्रति लीटर का टैक्स है. यानी डीजल की कीमत का 50 फीसदी से थोड़ा ज्यादा टैक्स और सेस लगता है.
दिल्ली में पेट्रोल का दाम (1 सितंबर, 2021 को) | |||||
---|---|---|---|---|---|
बिक्री मूल्य | एक्साइज़ ड्यूटी | कुल VAT | कुल कर | वास्तविक मूल्य | मूल्य में कर का प्रतिशत |
101.34 | 32.90 | 23.39 | 56.29 | 45.05 | 55.55% |
दिल्ली में डीज़ल का दाम (1 सितंबर, 2021 को) | |||||
बिक्री मूल्य | एक्साइज़ ड्यूटी | कुल VAT | कुल कर | वास्तविक मूल्य | मूल्य में कर का प्रतिशत |
88.77 | 31.80 | 12.99 | 44.79 | 43.98 | 50.46% |
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) और राज्यों के वित्त मंत्री इस बैठक में हिस्सा लेंगे. लेकिन राज्यों की खराब माली हालत और कोरोना के कारण केंद्र की राजस्व की जरूरतों को देखते हुए इस पर फैसला मुश्किल है. अगर पेट्रोल और डीजल को सीधे जीएसटी के सबसे ज्यादा टैक्स रेट की स्लैब में भी रखा जाए तो कीमत में 20 से 30 रुपये की कमी हो सकती है. लेकिन अभी भी लग्जरी कार, तंबाकू उत्पाद समेत तमाम चीजें 28 फीसदी की टैक्स स्लैब (Highest GST slab of 28%) में हैं, उनमें भी सरकार कई तरह के सेस (Cess) लगाती है और टैक्स रेट उत्पाद की वास्तविक कीमत के 50 फीसदी से ऊपर पहुंच जाता है.
ऐसे में अगर सरकार पेट्रोल और डीजल पर टैक्स के साथ सेस लगाती है तो ज्यादा राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. हालांकि थोड़ी बहुत राहत मौजूदा दामों पर मिल सकती है. अर्थशास्त्रियों का कहना है कि पीएम मोदी (PM Modi) सरकार को राज्यों को जीएसटी के बदले घाटे की भरपाई भी करनी है, लिहाजा 28 फीसदी जीएसटी पर भी सेस लगाना जरूरी हो जाएगा.
केंद्र औऱ राज्यों की विकास परियोजनाओं और वेतन-पेंशन के बढ़ते खर्च को देखते हुए भी ऐसा करना जरूरी है. एक पेंच यह भी है कि केंद्र पेट्रोल और डीजल की एक्साइज ड्यूटी पर जो सेस लगाता है, वो उसे राज्यों के साथ साझा नहीं करना पड़ता. जबकि जीएसटी के तहत ऐसा करना शायद संभव न हो पाए.
1 लीटर पेट्रोल का ऐसे तय होता है दाम
पेट्रोल पंप पर कीमत : 101.34 /लीटर
एक्साइज ड्यूटी (केंद्र) : 32.90 /लीटर
वैट (राज्यों का टैक्स) : 23.39 /लीटर
कुल टैक्स (केंद्र,राज्य) : 56.29 /लीटर
कुल टैक्स (प्रतिशत में) : 55.54 %
(Retail के दाम Sept 1, 2021 के हिसाब से)
1 लीटर डीजल का ऐसे तय होता है दाम
पेट्रोल पंप पर कीमत - 88.77
एक्साइज ड्यूटी (केंद्र) : 31.80 /लीटर
वैट (राज्यों का टैक्स) : 12.99 /लीटर
कुल टैक्स (केंद्र,राज्य) :44.79 /लीटर
कुल टैक्स (प्रतिशत में) : 50.45 %
(Retail के दाम Sept 1, 2021 के हिसाब से)
(स्रोत- इंडियन ऑयल)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं