
फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत में कुछ ही जगहों पर है अब यह प्रथा
युवा कर रहे हैं इस प्रथा का विरोध
आसपास के लोगों को जागरूक करने के लिए बनाया व्हाट्सएप ग्रुप
यह भी पढ़ें: बिहार में कुरीतियों के खिलाफ जागृति आ रही है : नीतीश कुमार
ऐसी ही एक जाती है कंजरभट. इस जाति में आज भी इस टेस्ट को किया जाता है और शादी होने के बाद इस टेस्ट के आधार पर ही नव-विवाहित महिला को पवित्र घोषित किया जाता है. लेकिन आज के समाज में ऐसी कुरीतियों को दूर करने के लिए नवयुवक काम कर रहे हैं. पुणे के पास इन दिनों इस कूरीति के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस मुहिम के तहत महिलाओं के अधिकारी की बात की जा रही है साथ ही इस टेस्ट को महिलाओं और समाज के खिलाफ बताया जा रहा है. आज युवा व्हाट्सएप की मदद से अपने आसपास के लोगों को इस प्रथा के विरोध में आवाज उठाने के लिए प्रेरित कर रहे है.
यह भी पढ़ें: बिहार में आज दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ बनेगी मानव श्रृंखला
बीते कई दशकों में बड़ी संख्या में महिलाओं ने इस कूरीति को झेला. इनमें से ही एक महिला 55 वर्षीय लीलाबाई ने बताया कि उन्हें भी इस टेस्ट से करीब चार दशक पहले होकर गुजरना पड़ा था. लीलाबाई ने बताया कि उस समय उनकी उम्र 12 साल थी. उस समय मैं जवान थी और मुझे इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि यह मेरे साथ क्या और क्यों हो रहा है. लीलाबाई इस प्रथा के खिलाफ कई वर्षों तक अपना रोष प्रकट करती रही हैं. हालांकि उस दौरान वह इस प्रथा को रोकने के लिए कुछ नहीं कर पाईं. यही वजह थी कि वह अपनी बेटी को भी इससे नहीं बचा सकीं. लेकिन वह अब अपने कंजरभट समाज में इस प्रथा का विरोध जोरशोर से कर रही हैं. इस प्रथा के विरोध में लोगों के खड़े होने के बाद इस समाज में भी दो धड़े बंट गए है. खासकर जब विवेक टामईचिकर ने इस प्रथा के विरोध में लोगों को जागरूर करने के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया.
VIDEO: अमरनाथ को लेकर शुरू हुआ विवाद.
टामईचिकर, जिनकी इस साल आखिर तक शादी होने वाली है ने कहा कि वह अपने परिवार में इसे (वर्जिनिटी टेस्ट) को नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि इस प्रथा का विरोध करने पर उनका काफी हद तक बहिष्कार भी किया गया लेकिन वह फिर भी युवाओं के इसके प्रति जागरूक कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं