उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी से निष्कासित किए गए पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर हरीश रावत ने कहा है कि, 'इस पर निर्णय पार्टी लेगी. ये मेरे हाथ में नहीं है. दूसरी बात ये है कि उन्होंने शामिल होने के लिए कांग्रेस में आवेदन किया है या नहीं किया. क्या स्थिति है. ये भी पार्टी बता पाएगी.' रावत ने NDTV से एक सवाल के जवाब में कहा कि, 'राज्य के प्रति असली अपराधी तो दिल्ली वाले हैं. जब देश की जनता ने उन्हीं को दंड नहीं दिया तो मैं क्या कह सकता हूं? मैं तो बस छोटा सा किरदार था. दूसरे अपराधी तो विजय बहुगुणा हैं. जिनकी वजह से सबकुछ हुआ. आज वही लोग बीजेपी से कह रहे हैं कि हम निराश हुए. आखिर पांच साल के लिए सरकार पैदा करने वाले आप ही लोग तो हो?'
जब उनसे पूछा गया कि उत्तराखंड में कांग्रेस आपके नाम की घोषणा क्यों नहीं कर रही है? तो जवाब में हंसते हुए उन्होंने कहा, 'इसका जवाब मेरे पास नहीं है. पार्टी मेरे नाम की घोषणा क्यों नहीं कर रही है? सच कहूं तो मैं इसी में संतुष्ट हूं, कि पार्टी ने कहा कि चुनाव आपके नेतृत्व में लड़ना है.' हरक सिंह रावत पर पूछे गए एक और सवाल के जवाब में रावत ने कहा, 'पार्टी को कई आयामों पर निर्णय लेने होते हैं. ऐसा भी नहीं है कि पार्टी का हर निर्णय मेरे लिए लोहड़ी जैसा हो. कभी-कभी कुछ निर्णय कटु भी लगे. लेकिन अंत में हमने माना वही जो पार्टी ने तय किया.'
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की चुनावी रणनीति पर पूछे गए सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा, 'जो 'आप' का एजेंडा है, कि सांता क्लॉस बनकर के चुनावी मैदान में जा रहे हैं कि मैंने ये दिया...ये दिया...ये दिया....वो सबकुछ मैं उत्तराखंड में पहले ही कर चुका हूं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं