
जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा की धारा 370 हटाए जाने और उसे दो भागों में विभाजित करने के फैसले से कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह निराश हैं. उन्होंने मंगलवार को कहा कि हम ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं कि कश्मीर में शांति स्थापित हो और हजारों वर्षों से चला आ रहा भाईचारा बना रहे. उन्होंने आगे कहा कि ईश्वर से दुआ करने के सिवाय हमारे पास अब कोई विकल्प नहीं है. दिग्विजय भोपाल में एक कार्यक्रम ‘प्रेस से मिलिये' में पहुंचे थे. कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘‘हम ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं कि कश्मीर में शांति स्थापित हो, भाईचारा बना रहे. हजारों वर्षों का जो भाईचारा रहा है, आज भी कायम रहे. यही ईश्वर से प्रार्थना करते हैं.'' उन्होंने कहा, ‘‘ईश्वर से प्रार्थना करने के अलावा हमारे पास कोई विकल्प अब नहीं है.''
जब उनसे सवाल किया गया कि अनुच्छेद 370 पर दिये गये उनके बयानों से आम जनता आक्रोशित है और क्या उनको यह नहीं लगता कि वह अलोकप्रिय हो रहे हैं, तो इस पर दिग्विजय ने कहा, ‘‘एक बात समझ लीजिए कि जो सच्चाई के रास्ते पर चलता है उसे पत्थर खाने की आदत होनी चाहिए.'' उन्होंने आगे कहा, ‘‘ईसा मसीह भी (शूली पर) टांग दिये गये थे. प्रोफेट मोहम्मद को भी लोगों का विरोध झेलना पड़ा था. महात्मा गांधी की भी हत्या कर दी गई थी. अब्राहम लिंकन को भी गोली मार दी गई थी. मार्टिन लूथर किंग को भी गोली मार दी गई थी.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं