नई दिल्ली:
केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार को मंगलवार को लोकसभा में चक्कर आ गया, जिसके बाद उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई।
71 वर्षीय पवार ने मंगलवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के तुरंत बाद चक्कर आने की शिकायत की। उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल के प्रवक्ता ने आईएएनएस से कहा, "मंत्री बेहोश नहीं हुए थे, बल्कि उन्होंने चक्कर आने की शिकायत की थी। हमने उनके सुगर और रक्तचाप के स्तर की जांच जो सामान्य है। कुछ घंटों की चिकित्सा जांच के बाद हालत स्थित रहने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई।"
पवार अपनी सांसद बेटी सुप्रिया सुले तथा केंद्रीय मंत्री व सहयोगी प्रफुल्ल पटेल के साथ अस्पताल पहुंचे थे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष पवार सोमवार रात को ही मुम्बई से दिल्ली पहुंचे थे।
71 वर्षीय पवार ने मंगलवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के तुरंत बाद चक्कर आने की शिकायत की। उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल के प्रवक्ता ने आईएएनएस से कहा, "मंत्री बेहोश नहीं हुए थे, बल्कि उन्होंने चक्कर आने की शिकायत की थी। हमने उनके सुगर और रक्तचाप के स्तर की जांच जो सामान्य है। कुछ घंटों की चिकित्सा जांच के बाद हालत स्थित रहने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई।"
पवार अपनी सांसद बेटी सुप्रिया सुले तथा केंद्रीय मंत्री व सहयोगी प्रफुल्ल पटेल के साथ अस्पताल पहुंचे थे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष पवार सोमवार रात को ही मुम्बई से दिल्ली पहुंचे थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं