विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2015

मध्‍य प्रदेश : हड़ताल के दिन भी रिश्वत लेने से नहीं चूका पटवारी

मध्‍य प्रदेश : हड़ताल के दिन भी रिश्वत लेने से नहीं चूका पटवारी
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
जबलपुर: मध्य प्रदेश में पटवारियों की शुक्रवार को हड़ताल के दिन भी एक पटवारी अपने आपको रिश्वत लेने से रोक नहीं पाया और वह डिण्डोरी जिले के गडासारी गांव में लोकायुक्त पुलिस के जाल में फंस गया।

पटवारी पूरे राज्य में अपने वेतनमान बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल पर थे। लोकायुक्त पुलिस के निरीक्षक नीतीश दोहर ने बताया कि जमीन संबंधी विवाद के निराकरण के लिए डिण्डोरी जिले के गडासारी गांव के पटवारी कन्हैयालाल सोनी ने पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी और शुक्रवार को जब वह अपने घर पर इसकी किश्त के बतौर डेढ़ हजार रुपये पीड़ित पक्ष से प्राप्त कर रहा था, तभी लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाकर उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने को लेकर पीड़ित परिवार के सदस्य पंचमलाल ने लोकायुक्त में शिकायत की थी, जिसके आधार पर जाल बिछाया गया। दोहर ने कहा कि पटवारी सोनी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्रकरण कायम किया गया है और उसके खिलाफ आगे विवेचना की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मध्‍य प्रदेश, पटवारी, हड़ताल, रिश्‍वत, लोकायुक्‍त पुलिस, Madya Pradesh, Patwari, Strike, Bribe, Lokayukta Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com