विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2011

पटना में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 7 गिरफ्तार

Patna: राजधानी पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार की देर रात छापेमारी कर एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में चार लड़कियों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आनंदपुरी इलाके के एक घर में पुलिस अधीक्षक (नगर) शिवदीप लांडे के नेतृत्व में छापेमारी कर वहां चलाए जा रहे एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस दबिश में पुलिस ने इस धंधे की संचालिका, तीन नाबालिग लड़कियों और तीन युवकों को मौके से गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने वहां से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए हैं। पकड़ी गई सभी युवतियों की उम्र 14 से 16 वर्ष बताई जा रही है। इधर, लांडे ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद इनसे कई खुलासे होने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि बुधवार की रात राजकीय रेल पुलिस ने पटना रेलवे स्टेशन से दो युवतियों को इसी रैकेट में शामिल होने के शक पर गिरफ्तार किया था। इनमें से एक महिला का मोबाइल फोन पुलिस ने अपने पास रख लिया था। इसी फोन के एक कॉल के आधार पर आनंदपुरी इलाके में छापा मारा गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सेक्स रैकेट, पटना, देह व्यापार