विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2019

पटना में आई बाढ़ को लेकर छलका ऋतिक रोशन का दर्द, कहा- एक हफ्ते से...Tweet हुआ वायरल

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने हाल ही में बिहार में आईं बाढ़ को लेकर अपना दुख जाहिर किया है.

पटना में आई बाढ़ को लेकर छलका ऋतिक रोशन का दर्द, कहा- एक हफ्ते से...Tweet हुआ वायरल
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने पटना में आई बाढ़ को लेकर किया ट्वीच
नई दिल्ली:

देश के दो राज्यों उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और बिहार (Bihar) में बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश ने आम लोगों की समस्या को बढ़ा दिया है. राज्य के हर गली-कूचे में पानी भर गया है. मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून ने करीब 25 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है. इससे पहले 1994 में भी मॉनसून ने अपना कहर दिखाया था. इस मूसलाधार बारिश की वजह में जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. खासकर पटना शहर में हालात काफी खराब हो गए हैं. हाल ही में, पटना (Patna Floods) में आई बाढ़ पर एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का भी रिएक्शन आया है. 

ऋतिक और टाइगर की War ने जीता फैन्स का दिल, सिनेमाहॉल के बाहर है ये नजारा, पढ़ें ट्विटर रिएक्शन

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने पटना में लगातार हो रही बारिश को लेकर कहा, 'मेरा दिल बार-बार पटना के लोगों के पास जा रहा है, जो एक हफ्ते से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और बाढ़ से जंग लड़ रहे हैं. मैं दुआ करता हूं कि वहां की स्थिती जल्दी ही ठीक हो जाए.'

मन्नत पूरी करने के लिए 'अंगारे' पर फेंके जाते हैं बच्चे, तस्वीर साझा कर भड़कीं बॉलीवुड डायरेक्टर-जानें मामला

ऋतिक (Hrithik Roshan) का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. इससे पहले बिहार (Bihar Floods) में आईं बाढ़ की तरफ लोगों का ध्यान खींचने के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की एक छात्रा अदिति सिंह (Aditi Singh) ने भी फोटोशूट कराया. हालांकि, कुछ लोग अदिति के इस निर्णय के खिलाफ हैं तो वहीं कुछ लोग उनके इस काम की जमकर तारीफ कर रहे हैं. बिहार में आई इस बाढ़ की वजह से करीब 41 लोगों की मौत होने की खबर आ रही है. 

देखें Video: War Review और को लेकर Hrithik Roshan व Tiger Shroff की Request, तो Deepika Padukone ने खोले कुछ राज


...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Hrithik Roshan, Patna Floods, Hrithik Roshan Tweeted About Patna Floods, War, War Released, Tiger Shroff, Bihar Floods, Patna Rains, ऋतिक रोशन, पटना में आई बाढ़
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com