विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2012

तमाम मोबाइलों में नाचा गैंग रेप का MMS, पुलिस रही सुस्त

तमाम मोबाइलों में नाचा गैंग रेप का MMS, पुलिस रही सुस्त
पटना: करीब दो हफ्तों तक एक लड़की के साथ हुए गैंग रेप का एमएमएस तमाम मोबाइलों के बीच भेजा गया। इसके बावजूद पुलिस को न तो इसकी कोई खबर लगी और न ही उसने कोई कार्रवाई की।

मंगलवार को, बिहार के महिला आयोग ने इस मामले में केस दर्ज करने लिए कहा। आयोग ने उन चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया जो इस गैंग रेप के वीडियो में दिखाई दे रहे हैं।

पुलिस इन चारों में से किसी को भी गिरफ्तार करने में असफल रही। चार में तीन फिलहाल पुलिस की कस्टडी में हैं क्योंकि इन तीनों ने विभिन्न कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। चारों में से दो वांछितों ने राज्य के बाहर एक ने पंजाब में और दूसरे शिमला की कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है।

बताया जा रहा है कि पीड़ित लड़की का इन चारों में एक पुरुष मित्र है जो उसे एक नजदीक के घर में ले गया और गैंग रेप करवाने के दौरान फिल्म भी बनवाई। इस घटना के 45 दिनों बाद गुरुवार को पीड़ित का बयान दर्ज किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Gangrape, Patna Gangrape, Gang Rape MMS, Patna MMS, गैंगरेप, पटना गैंग रेप, गैंग रेप एमएमएस