विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2013

पटना : रेप की कोशिश करने वाले को महिला ने जिंदा जलाया

पटना: बिहार के पटना जिले के परसा बाजार थाना क्षेत्र में एक महिला ने कथित तौर पर उसके साथ रेप की कोशिश करने वाले शख्स को जिंदा जलाकर मार डाला।

पुलिस के मुताबिक भोला ठाकुर नामक यह व्यक्ति नशे की हालत में गांव की एक महिला के घर घुस गया था और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। इसी दौरान महिला ने कमरे में आग लगाकर उसे बाहर से बंद कर दिया। आग ने भोला को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया है, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, मृतक की पत्नी का आरोप है कि इस महिला ने सोमवार रात उसके पति को अपने घर बुलाकर उसे तेजाब से जलाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने दुष्कर्म एवं हत्या की अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बलात्कारी को जिंदा जलाया, रेप की कोशिश, दुष्कर्मी की हत्या, पटना, Rapist Burnt Alive, Patna, Rape Attempt