
फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लोकसभा में सरकार ने इस पर नया बयान दिया
गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने दिया बयान
इससे पहले कहा गया कि छह आतंकी थे
गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने इस संबंध में लिखित बयान में कहा कि चार पाकिस्तानी आतंकवादी पंजाब की जनीयल सड़क से आए. रावी नदी के पास बने पुल से लगे धूसी मोड़ से भारत में दाखिल हुए और इन्होंने पठानकोट एयर बेस पर हमला बोला. इनके पास से चार AK-47, 32 AK मैगज़ीन, 3 पिस्टल, 7 पिस्टल की मैगज़ीन, एक ग्रेनेड लांचर और 40 हैंड ग्रेनेड मिले.
लेकिन ये जवाब केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बयान से अलग है. इसी साल चार मार्च को राजनाथ सिंह ने कहा था कि चार आतंकियों के शवों के अलावा कुछ जले हुए अंश मिले हैं जिन्हें फ़ोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. ये बयान गृह मंत्री ने NSG की प्रेज़ेंटेशन के बाद दिया था.
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने भी 16 मार्च को लोक सभा में कहा था कि पठानकोट हमले में छह आतंकवादी थे. उधर इस मामले की जांच कर रही NIA कहती रही है कि उसे सिर्फ़ चार आतंकियों के शव मिले हैं. गृह मंत्रालय ने हाल ही में NIA को इस मामले में मसूद अजहर और तीन और आतंकियों के ख़िलाफ़ आरोप पत्र दायर करने की इजाज़त दी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पठानकोट आतंकवादी हमला, राजनाथ सिंह, हंसराज अहीर, एनआईए, Pathankot Air Base Terror Attack, Rajnath Singh, Hansraj Ahir, NIA