अहमदाबाद:
गुजरात के मेहसाणा में पटेल समुदाय की एक विशाल रैली के बाद रविवार को राज्य के कई हिस्सों में हिंसा भड़क गई। कुछ पटेल संगठनों ने सोमवार को 'गुजरात बंद' का आह्वान किया है। बंद के आह्वान के बाद गुजरात सरकार ने रविवार को अहमदाबाद, मेहसाणा और सूरत में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) को तैनात कर दिया है और अन्य स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
गुजरात के मुख्य सचिव जी.आर. अलोरिया ने बताया कि रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की पांच कंपनियां इन तीन शहरों में तैनात की गई है। इसके अलावा, स्टेट रिजर्व पुलिस (एसआरपी) की 20 कंपनियों को भी पूरे राज्य में तैनात किया गया है।
..............................
पढ़ें : मेहसाणा में पटेल आंदोलनकारियों की पुलिस से हिंसक झड़प, कर्फ्यू लगाया गया
............................
सरदार पटेल ग्रुप (एसपीजी) के साथ-साथ हार्दिक पटेल की अगुवाई वाली पाटीदार अमानत आंदोलन समिति (पीएएएस) ने सोमवार को 'गुजरात बंद' का आह्वान किया है।
देर शाम वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक के बाद अलोरिया ने बताया, 'नियमित पुलिस बल के अलावा, हमने अहमदाबाद और मेहसाणा में आरएएफ की दो-दो कंपनियां और एक कंपनी सूरत में तैनात की है। अगर जरूरत हुई तो स्थिति से निपटने के लिए हम केन्द्र से आरएएफ की 10 और कंपनियां आवंटित करने को कहेंगे।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
गुजरात के मुख्य सचिव जी.आर. अलोरिया ने बताया कि रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की पांच कंपनियां इन तीन शहरों में तैनात की गई है। इसके अलावा, स्टेट रिजर्व पुलिस (एसआरपी) की 20 कंपनियों को भी पूरे राज्य में तैनात किया गया है।
..............................
पढ़ें : मेहसाणा में पटेल आंदोलनकारियों की पुलिस से हिंसक झड़प, कर्फ्यू लगाया गया
............................
सरदार पटेल ग्रुप (एसपीजी) के साथ-साथ हार्दिक पटेल की अगुवाई वाली पाटीदार अमानत आंदोलन समिति (पीएएएस) ने सोमवार को 'गुजरात बंद' का आह्वान किया है।
देर शाम वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक के बाद अलोरिया ने बताया, 'नियमित पुलिस बल के अलावा, हमने अहमदाबाद और मेहसाणा में आरएएफ की दो-दो कंपनियां और एक कंपनी सूरत में तैनात की है। अगर जरूरत हुई तो स्थिति से निपटने के लिए हम केन्द्र से आरएएफ की 10 और कंपनियां आवंटित करने को कहेंगे।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गुजरात, मेहसाणा, पटेल समुदाय, गुजरात बंद, अहमदाबाद, सूरत, आरएएफ, Patel Agitation, Protestors, Gujarat Bandh, Hardik Patel, Mehsana, Ahemdabad, Surat, RAF