नयी दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में पांच बम रखे होने के दावे वाले एक यात्री के ट्वीट से सुरक्षा बल सकते में आ गये और ट्रेन देरी से चल सकी, लेकिन बाद में यह दावा अफवाह साबित हुआ. रेलवे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. खुद को संजीव सिंह गुर्जर बताने वाले एक यात्री ने ट्वीट किया था कि राजधानी एक्सप्रेस (12424) में पांच बम हैं जिसके बाद अधिकारियों ने ट्रेन को यहां पास में दादरी स्टेशन रोका और तलाशी शुरू की. गुर्जर ने ट्वीट के साथ रेल मंत्रालय, रेल मंत्री पीयूष गोयल, दिल्ली पुलिस और आईआरसीटीसी को टैग किया था.
जीआरपी और आरपीएफ के जवानों को सघन तलाशी में लगाया गया जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा. रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि बम का दावा करने वाले यात्री के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. गुर्जर ने शाम 4:12 बजे ट्वीट किया था, ‘‘मैं सूचित करना चाहता हूं कि नयी दिल्ली से कानपुर सेंट्रल की तरफ जा रही राजधानी एक्सप्रेस (12424) में पांच बम हैं. इस पर कृपया कोई कार्रवाई जल्द की जाए.''
I want to inform that there are 5 bombs in a train rajdhani(12424) going from new delhi to kanpur central. Please take some action on this quickly.@RailMinIndia @PiyushGoyal @DelhiPolice @IRCTCofficial
— Sanjeev Singh Gurjar (@sanjeevriyana1) February 28, 2020
नयी दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली से शाम 4:10 बजे चलती है और गंतव्य स्टेशन पर अगले दिन सुबह सात बजे पहुंचती है. यात्री के ट्वीट पर हरकत में आते हुए आगरा के जीआरपी अधीक्षक ने शाम 5:15 बजे अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया, ‘‘सभी वरिष्ठ अधिकारियों को सतर्क किया गया है कि ट्रेन को जीआरपी पोस्ट दादरी में रोका जा रहा है और आरपीएफ तथा जीआरपी के संयुक्त प्रयासों से जांच की जा रही है.''
दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित
यात्री ने शाम 7:16 बजे हिंदी में दूसरा ट्वीट किया और लिखा, ‘‘यह ट्वीट मैंने मानसिक तनाव की स्थिति में किया था. आज मेरे भाई की ट्रेन चार घंटे लेट हो गयी थी, जिससे मुझे बहुत गुस्सा आया. मैं इसके लिए भारत सरकार से माफी चाहता हूं.'' उसने दूसरे ट्वीट में रेल मंत्रालय और रेल मंत्री पीयूष गोयल को टैग किया. रेलवे प्रवक्ता ने कहा, ‘‘रेलवे आईटी प्रकोष्ठ ने जांच शुरू कर दी है और उचित कार्रवाई की जाएगी.''
VIDEO:पटना राजधानी एक्सप्रेस में बड़ी चोरी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं