प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)
चेन्नई:
द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने शुक्रवार को यहां कहा कि 15 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तमिलनाडु यात्रा के दौरान पार्टी कावेरी के मुद्दे पर काले झंडेले कर प्रदर्शन करेगी. स्टॉलिन ने पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता के बाद संवाददाताओं से कहा कि काले झंडे ले कर प्रदर्शन करना नदी जल साझा करने के मुद्दे पर उनकी पार्टी की अगली कार्रवाई का हिस्सा होगा. यह प्रदर्शन केन्द्र द्वारा कावेरी प्रबंधन बोर्ड( सीएमबी) तथा कावेरी जल नियामक समिति का गठन नहीं करने के विरोध में किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : भाजपा, अन्नाद्रमुक ने तमिलनाडु में मेडिकल उम्मीदवारों के साथ विश्वासघात किया : स्टालिन
यह पूछे जाने पर कि क्या वह सीएमबी के गठन के लिए मोदी से मुलाकात करेंगे उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में अनेक पत्र लिख चुके हैं लेकिन केन्द्र की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है. दो घंटे की बैठक के बाद स्टॉलिन ने कहा कि केन्द्र तथा राज्य सरकारों के खिलाफ बडा प्रदर्शन किया जाएगा जो कि कावेरी के मुद्दे पर नाटक कर रहे हैं.
VIDEO : सेल्फी लेने की कोशिश करते एक शख्स को डीएमके नेता स्टालिन ने जड़ा थप्पड़?
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें : भाजपा, अन्नाद्रमुक ने तमिलनाडु में मेडिकल उम्मीदवारों के साथ विश्वासघात किया : स्टालिन
यह पूछे जाने पर कि क्या वह सीएमबी के गठन के लिए मोदी से मुलाकात करेंगे उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में अनेक पत्र लिख चुके हैं लेकिन केन्द्र की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है. दो घंटे की बैठक के बाद स्टॉलिन ने कहा कि केन्द्र तथा राज्य सरकारों के खिलाफ बडा प्रदर्शन किया जाएगा जो कि कावेरी के मुद्दे पर नाटक कर रहे हैं.
VIDEO : सेल्फी लेने की कोशिश करते एक शख्स को डीएमके नेता स्टालिन ने जड़ा थप्पड़?
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)