विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2016

पारसी समुदाय की जनसंख्या में 18 फीसदी की और कमी आयी

पारसी समुदाय की जनसंख्या में 18 फीसदी की और कमी आयी
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: देश में साल 2001 से 2011 के बीच पारसी समुदाय की आबादी में 18 फीसदी की कमी आयी है। समुदाय की जनसंख्या 2001 में 69,601 थी, जो 2011 तक 57,264 हो गई।

सोमवार को जारी जनगणना के आंकड़ों के अनुसार, 2011 में पारसी-जरथ्रुस्थ समुदाय की कुल जनसंख्या 57,264 है। इनमें से 28,115 पुरुष और 29,149 महिलाएं हैं।

देश के छोटे लेकिन बहुत समृद्ध समुदाय की आबादी में तेजी से कमी आई है। पिछली बार 1981 की जनगणना में करीब 27 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई थी। साल 1971 में पारसी समुदाय की आबादी 91,266 थी, जो 1981 में कम होकर 71,630 रह गई।

पारसी समुदाय के सबसे ज्यादा लोग (9727) गुजरात में रहते हैं, जबकि दिल्ली में महज 221 लोग निवास करते हैं।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
पारसी समुदाय की जनसंख्या में 18 फीसदी की और कमी आयी
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com