Parliament Updates Today : तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 12 लोगों की मौत पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज संसद को संबोधित किया. रक्षा मंत्री ने कहा कि एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में तीनों सेनाओं के दल ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. इस दौरान उन्होंने जनरल रावत सहित अन्य 12 लोगों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह मिलिट्री हॉस्पिटल में लाइफ सपोर्ट पर हैं. उन्हें बचाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं.
इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी घटना पर शोक जताया है. बिरला ने कहा, ‘‘मैं अपनी ओर से और सदन की ओर से भारत के प्रथम सीडीएस, उनकी पत्नी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दुखद मृत्यु पर शोक प्रकट करता हूं. जनरल बिपिन रावत ने हमारे देश की रक्षा व्यवस्था में मूलभूत परिवर्तन लाने में अभूतपूर्व योगदान दिया था. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘उन्हें राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धताओं एवं समर्पण के लिए याद रखा जाएगा. सदन में कुछ देर के लिए मौन रखा गया.
वहीं हादसे में जनरल रावत की मृत्यु के बाद केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि एक महान योद्धा का दुर्भाग्यपूर्ण निधन हो गया है. यह बहुत बड़ा नुकसान है. वहीं पिछले बुधवार से गांधी प्रतिमा के सामने धरना दे रहे राज्यसभा के 12 निलंबित सांसदों ने सीडीएस जनरल रावत के निधन पर शोक जताते हुए आज धरना नही देने का फैसला किया. साथ ही इन सांसदों ने एक मिनट का मौन भी रखा. सभी सांसद आज समाजवादी पार्टी के समर्थन में लाल टोपी पहनकर आये थे.
राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि हमने सीडीएस बिपिन रावत और हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में (12 राज्यसभा सांसदों के निलंबन के खिलाफ) आज विरोध नहीं करने का फैसला लिया है. वहीं सांसद मनोज झा ने कहा कि विपक्ष को शोक में भी बोलने का मौका नहीं दिया . अगर देते तो सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच चल रहा टकराव भी काफी कम हो जाता. यह सरकार की ओर से चूक हुई है.
वहीं राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने नए श्रम कानूनों का सवाल उठाया. राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूछा कि सरकार तीन नए श्रम कानून लेकर आई है. सारे ट्रेड यूनियंस ने सरकार को एक ज्ञापन दिया है की यह नए श्रम कानून उनके पक्ष में नहीं है . आपने किसान संगठनों के दबाव में तीन नए कृषि कानून वापस लिए हैं . मैं पूछना चाहता हूं क्या आप तीनों नए श्रम कानूनों को रिकंसीडर करके वापस लेने के लिए तैयार हैं? इस पर श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने जवाब कहा कि हम चार नए श्रम कानून लाए हैं . कोड ऑन वेजेस, कोड ऑन सोशल सिक्योरिटी, कोड ऑन ऑक्यूपेशनल सेफ्टी और कोड ऑन इंडस्ट्रियल रिलेशंस. राज्य सरकारों द्वारा रूल फ्रेम किया जा रहा है . 23 राज्य अब तक नए श्रम कानूनों को नोटिफाई कर चुके हैं जिसमें कांग्रेस शासित राज्य सरकारें भी शामिल हैं.
बता दें कि भारतीय वायुसेना (IAF) के जिस हेलीकॉप्टर में सवार थे, वो तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. Mi सीरीज के हेलीकॉप्टर ने सुलुर (Sulur) आर्मी बेस से उड़ान भरी थी, इसके कुछ ही देर बाद ये नीलगिरि में हादसे का शिकार हो गया था. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राहुल गांधी ने इस हादसे पर ट्वीट कर अपनी श्रद्धांजलि दी है. सीडीएस बिपिन रावत का अंतिम संस्कार 10 दिसंबर को दिल्ली में किया जाएगा.
Here are the updates on Parliament Winter Session 2021 :
After Defence Minister's statement in Rajya Sabha, Opposition demanded 1-2 minutes for each MP to pay tribute to CDS Gen Bipin Rawat & others who died in the chopper crash. But we were not allowed. It is unfortunate & we condemn this attitude: LoP in RS Mallikarjun Kharge pic.twitter.com/QodAw5DWvf
- ANI (@ANI) December 9, 2021
वहीं सांसद मनोज झा ने कहा कि विपक्ष को शोक में भी बोलने का मौका नहीं दिया . अगर देते तो सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच चल रहा टकराव भी काफी कम हो जाता. यह सरकार की ओर से चूक हुई है.
राज्यसभा को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है
राज्यसभा से टीएमसी ने वॉक आउट किया. टीएमसी सांसद सुष्मिता देव ने कहा कि जनरल रावत के शोक में भी विपक्ष को सरकार ने बोलने नहीं दिया. यह तानाशाह सरकार है.
जामा मस्जिद ढांचे पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी से राज्यसभा सांसद अब्दुल वहाब ने पूछा कि क्या आपको जामा मस्जिद के शाही इमाम से मस्जिद की मरम्मत के लिए कोई पत्र मिला है? वहीं इस प्रश्न के जवाब में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि हमें कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है.
संसद से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह निकल चुके हैं. उन्होंने साजिश के सवाल पर कहा कि मामले की जांच हो रही है
पिछले बुधवार से गांधी प्रतिमा के सामने धरना दे रहे राज्यसभा के 12 निलंबित सांसदों ने सीडीएस जनरल रावत के निधन पर शोक जताते हुए आज धरना नही देने का फैसला किया. साथ ही इन सांसदों ने एक मिनट का मौन भी रखा. सभी सांसद आज समाजवादी पार्टी के समर्थन में लाल टोपी पहनकर आये थे.
Group Captain Varun Singh is on life support in Military Hospital, Wellington. All efforts are being made to save his life: Defence Minister Rajnath Singh in his statement in Lon Sabha on the military chopper crash in Tamil Nadu pic.twitter.com/JtVpJO46uV
- ANI (@ANI) December 9, 2021
तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज संसद को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जनरल रावत सहित अन्य 13 लोगों को श्रद्धांजलि दी.
तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज संसद को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने जनरल रावत सहित अन्य लोगों को श्रद्धांजलि दी.
वरिष्ठ मंत्रियों के साथ संसद भवन में पीएम मोदी की बैठक शुरू हो गई है. आज की बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राजनाथ सिंह, अमित शाह, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारामन, प्रल्हाद जोशी, अनुराग ठाकुर आदि उपस्थित हुए.
वरिष्ठ मंत्रियों के साथ संसद भवन में पीएम मोदी की बैठक शुरू. आज की बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राजनाथ सिंह, अमित शाह, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारामन, प्रल्हाद जोशी, अनुराग ठाकुर आदि उपस्थित हुए.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अभी-अभी संसद पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि वह आज हेलीकॉप्टर हादसे पर संसद में अपना बयान देंगे
Defence Minister Rajnath Singh will make a statement in Rajya Sabha at 11 am today on the military helicopter crash in Tamil Nadu.
- ANI (@ANI) December 9, 2021
(File pic) pic.twitter.com/E3fhM2f9Uf
Union Health Minister Mansukh Mandaviya to move 'The National Institute of Pharmaceutical Education & Research (Amendment) Bill 2021' in Rajya Sabha for consideration & passing today
- ANI (@ANI) December 9, 2021
तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज संसद के दोनों सदनों में बयान देंगे.