विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2015

राज्यसभा में सुषमा-वसुंधरा के इस्तीफे पर अड़ा विपक्ष, जेटली बोले, ललितगेट पर चर्चा को तैयार

राज्यसभा में सुषमा-वसुंधरा के इस्तीफे पर अड़ा विपक्ष, जेटली बोले, ललितगेट पर चर्चा को तैयार
संसद से बाहर आते पीएम नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली: मॉनसून सत्र के पहले दिन राज्यसभा की शुरुआत आज हंगामेदार रही और ललित मोदी मामले पर कांग्रेस ने सरकार को घेरने की पुरजोर कोशिश की, वहीं सरकार ने कहा कि वह इस मुद्दे पर तुरंत चर्चा के लिए तैयार है। हंगामे के कारण सदन की बैठक बार-बार बाधित हुई और दो बार के स्थगन के बाद कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

हंगामे के कारण आज पहले दिन प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं हो सका।

राज्यसभा में आज सुबह कांग्रेस सदस्यों ने ललित मोदी से जुड़ा मुद्दा उठाया। कांग्रेस सदस्य आनंद शर्मा ने कहा कि उन्होंने नियम 267 के तहत कार्यस्थगन का नोटिस दिया है। उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि सरकार ने मर्यादा तोड़ी है। वहीं सरकार की ओर से वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं और चर्चा तुरंत शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज चर्चा का जवाब देंगी।

इसके पहले आनंद शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईमानदारी, जवाबदेही, पारदर्शिता, भ्रष्टाचार के खिलाफ गंभीरता की बात की थी।

उन्होंने कहा कि पिछले दिसंबर में वित्तमंत्री अरुण जेटली ने और मार्च में वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा था ललित मोदी के खिलाफ 14 मामले हैं और उनके खिलाफ ब्लू कार्नर नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने प्रयास किया कि ललित मोदी आएं और जांच हो। लेकिन वह देश छोड़कर चले गए और जांच में शामिल नहीं हुए।

शर्मा ने कहा कि भारत ने इंग्लैंड से ललित मोदी को रोकने के लिए अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि पिछले साल नई सरकार बनने के ढाई महीने बाद अगस्त में विदेश मंत्री ने ब्रिटेन की सरकार से कहा कि ललित मोदी को मानवता के आधार पर यात्रा दस्तावेज दे दिए जाएं।

कांग्रेस सदस्य ने दावा किया कि मानवता के आधार पर यात्रा दस्तावेज हासिल करने वाले ललित मोदी पूरी दुनिया में घूम रहे हैं और मौज मस्ती कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिलचस्प बात यह है कि जब इंग्लैंड में जांच शुरू हुयी तो भारत को जानकारी मिली। भाजपा सदस्यों की टोकाटोकी के बीच शर्मा ने इस मामले में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भी जिक्र किया।

उन्होंने इस पूरे मामले को गंभीर मुद्दा बताते हुए कहा कि सरकार ने मर्यादा तोड़ी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इस मुद्दे पर जवाब देना चाहिए।

कांग्रेस सदस्यों के हंगामे के बीच जेटली ने नियम 267 के तहत दिए गए नोटिस का जिक्र किया और कहा कि सरकार इस पर तुरंत चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि सदस्य इस पर तुरंत चर्चा शुरू करें।

कांग्रेस के सदस्य आसन के समीप आ गए और विदेश मंत्री को बर्खास्त किए जाने की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे। इसके पहले कांग्रेस के कुछ सदस्य पोस्टर लहराते हुए दिखे। आसन ने उन्हें ऐसा करने से मना किया।

हंगामे के कारण पहले करीब साढ़े 11 बजे कार्यवाही को बारह बजे तक के लिए स्थगित किया गया। दोपहर 12 बजे बैठक शुरू होने पर भी हंगामा जारी रहा और बैठक साढ़े 12 बजे तक फिर दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मॉनसून सत्र, नरेंद्र मोदी सरकार, संसद का सत्र, वेंकैया नायडू, सुमित्रा महाजन, भूमि अधिग्रहण बिल, Monsoon Session, Narendra Modi Government, All Party Meeting, Venkaiah Naidu, Sumitra Mahajan, Lok Sabha Speaker