संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) में विपक्ष ने सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अख्तियार कर रखा है. 12 राज्यसभा सांसदों के निलंबन और लखीमपुर खीरी मामले में SIT रिपोर्ट को लेकर विपक्षी सांसदों ने आज सरकार को घेरा. लखीमपुर मामले में विपक्ष, गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग कर रहा है. अजय मिश्रा लखीमपुर मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के पिता हैं. अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग के साथ विपक्ष ने जमकर हंगामा किया, जिसके चलते लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक स्थगित करनी पड़ी. विपक्ष इस मामले को लेकर बहस की मांग कर रहा है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद में कहा, 'स्पष्ट हो गया है कि यह साजिश है. हम मंत्री (अजय मिश्रा टेनी) का इस्तीफा चाहते हैं लेकिन पीएम तैयार नहीं हैं. हम इस मामले में सरकार का दबाव बनाते रहेंगे. जिस तरह दबाव बढ़ाने की वजह से तीनों कानून वापस किए गए, गृह राज्य मंत्री को भी इस्तीफा देना होगा. यह कहना गलत है कि मामला कोर्ट में है इसलिए संसद में चर्चा नहीं हो सकती.'वहीं सरकार की ओर से बचाव में कहा गया कि लखीमपुर खीरी केस अभी न्यायिक मामला है, ऐसे में संसद में इसपर चर्चा कराने का सवाल ही नहीं है.
Latest Updates on Parliament Winter Session 2021 :
लखीमपुर खीरी मामले में SIT रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद में कहा, 'स्पष्ट हो गया है कि यह साजिश है. हम मंत्री (अजय मिश्रा टेनी) का इस्तीफा चाहते हैं लेकिन पीएम तैयार नहीं हैं. हम इस मामले में सरकार का दबाव बनाते रहेंगे. जिस तरह दबाव बढ़ाने की वजह से तीनों कानून वापस किए गए, गृह राज्य मंत्री को भी इस्तीफा देना होगा. यह कहना गलत है कि मामला कोर्ट में है इसलिए संसद में चर्चा नहीं हो सकती.'
They're not allowing us to speak so House being disrupted. We said that a judgement has come& a minister is involved, a discussion be allowed. But they don't want to discuss: Rahul Gandhi on Lakhimpur Kheri incident
- ANI (@ANI) December 15, 2021
"Certainly", he says when asked if Minister Teni should resign pic.twitter.com/DzZSoV7enP
Lok Sabha adjourned till 2 pm amid uproar in the House by Opposition MPs over Lakhimpur Kheri incident. pic.twitter.com/xs03s3GBhb
- ANI (@ANI) December 15, 2021
Not today. I was there on Monday and on Tuesday. Should be there tomorrow: Former CJI and Rajya Sabha MP Ranjan Gogoi to ANI on him attending the Parliament
- ANI (@ANI) December 15, 2021
Situation arising out of Omicron cases to be reviewed during Short Duration Discussion in Parliament, today
- ANI (@ANI) December 15, 2021