विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2012

पारस भसीन मर्डर केस : पत्नी ने पुलिस को सौंपा सुसाइड नोट

नई दिल्ली: दिल्ली की मंडावली रेल लाइन से पारस भसीन की 16 टुकड़ों में मिली लाश के मामले में अब पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है। पारस की पत्नी ने दो पन्ने का एक सुसाइड नोट पुलिस को दिया है। यह सुसाइड नोट 27 अगस्त को लिखा गया था और इसमें पारस और उसकी पत्नी दोनों के साइन हैं। वैसे, पुलिस इस केस में हत्या का मामला दर्ज कर चुकी है।

शुरुआती जांच में पुलिस ने पाया है कि पारस के शव के 16 टुकड़े ट्रेन से टकराने से हुए। यही नहीं पुलिस ने यह भी साफ किया कि टक्कर के बाद पारस जैन का सिर उसकी छाती में धंस गया था, गायब नहीं हुआ था।

गौरतलब है कि पुलिस ने उस नाबालिग लड़के से भी पूछताछ की है, जिसने पारस जैन की मौत की खबर उसके परिवार को दी। लड़के ने बताया कि उसे पारस के पर्स से एक कार्ड मिला, जिसमें उसकी मां का नंबर था। दिल्ली पुलिस गाजियाबाद की तरफ जाने वाली उस रेल के चालक की भी शिनाख्त कर रही है, जिसकी रेल से टकराकर पारस की मौत हुई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Paras Bhasin, Shaily Mittal, Tettoo Artist, पारस भसीन, शैली मित्तल, टैटू आर्टिस्ट, Paras Bhasin Murder Case, पारस भसीन मर्डर केस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com