विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2012

दिल्ली : प्रेम की मिली सजा, 16 टुकड़ों में काटकर मारा

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दरअसल, पारस ने अपनी प्रेमिका से 9 मई को आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। इस शादी की खबर लड़की के परिवारवालों को नहीं दी गई थी और लड़की शादी के बाद भी मायके में ही रहती थी।
नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। इस बार उसका शिकार पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर इलाके में रहने वाला पारस भसीन बना है। उसकी लाश 16 टुकड़ों में मंडावली रेलवे लाइन पर मिली।

गौरतलब है कि पारस ने अपनी प्रेमिका से 9 मई को आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। इस शादी की खबर लड़की के परिवारवालों को नहीं दी गई थी और लड़की शादी के बाद भी मायके में ही रहती थी। इसी बीच एक दिन पारस घर से कहीं चला गया और फिर पारस की मां को किसी ने फोन पर जानकारी दी कि उनके बेटे के शव के टुकड़े रेलवे ट्रैक पर पड़े हैं।

पारस के घरवालों का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या की गई है। इसके अलावा पारस के परिजन इस मामले में जांच की मांग कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Delhi Honour Killing, दिल्ली में ऑनर किलिंग, ऑनर किलिंग, इज्जत के नाम पर हत्या, Paras Bhasin, Murder Case, पारस भसीन की हत्या