रूस में 9 से 23 सितंबर के बीच होने वाले मल्टीनेशन मिलिट्री अभ्यास में हिस्सा लेगी भारत और पाकिस्तान की सेना भारी तनाव के बीच भारत और पाकिस्तान की सेना रूस में होने वाले मल्टीनेशन मिलिट्री अभ्यास में हिस्सा लेगी. इस अभ्यास में चीन की पीपुल्स सेना भी शामिल होगी.
रूस में 9 से 23 सितंबर के बीच अभ्यास होगा. रूस में TSENTR 2019 होने जा रहा है जो हर साल होने वाली रूस की आर्मी की ट्रेनिंग का हिस्सा है. यह रूस में चार ऑपरेशनल स्ट्रेटेजिक लोकेशन में से एक में हर साल होता है. इस प्रशिक्षण में रूस के अलावा भारत, चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, तजाकिस्तान, पाकिस्तान और उजबेकिस्तान भाग लेगा.
इस सैन्य अभ्यास का मकसद इन देशों की सेना को अंतराष्ट्रीय आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए सक्षम बनाना है. हैरानी की बात यह है कि इस अभ्यास का हिस्सा पाकिस्तान भी है जो आतंकियों को पनाह के साथ साथ ट्रेनिंग भी देता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं