पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में लगातार भारतीय चौकियों पर फायरिंग कर रहा है। सेना के मुताबिक रविवार को आठ बार पाकिस्तानी सेना ने युद्ध विराम का उल्लंघन किया है। इधर, गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे सीमा पर जायजा लेने के लिए पहुंच रहे हैं।
रविवार को आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तान ने 25 भारतीय चौकियों पर फायरिंग की। पहले पाकिस्तान की ओर से छोटे हथियारों से फायरिंग की जा रही थी, लेकिन अब पाकिस्तानी सेना मोर्टार और रॉकेट से भी हमले कर रही है।
गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा है कि भारत ने जब से कसाब, यासीन भटकल और हड्डी जैसे खतरनाक आतंकियों को गिरफ्तार किया है। तब से ही पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की घटनाओं में इजाफा हुआ है।
गृहमंत्री शिंदे ने ये भी कहा कि वह मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर का दौरा करने जा रहे हैं क्योंकि घुसपैठ की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रहीं हैं। ऐसे में सुरक्षा इंतज़ामों का जायजा लेना जरूरी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं