
पाकिस्तानी लड़की ने पीएम से दोनों देशों के बीच शांति दूत बनने की गुजारिश की.(फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
11 साल की स्कूली छात्रा अकीदत ने पीएम मोदी को लिखा खत
उसने पीएम मोदी से दोनों देशों के बीच शांति दूत बनने की गुजारिश की
इससे पहले वह ऐसी ही अपील सुषमा स्वराज से भी कर चुकी है
अकीदत ने पीएम मोदी को संबोधित अपने दो पन्नों के खत में लिखा है, ''एक बार मेरे अब्बू ने कहा था कि दिलों को जीतना बहुत बड़ा काम है. संभवतया आपने भारतीय लोगों का दिल जीता है, इसीलिए यूपी चुनावों में आपको इतनी बड़ी कामयाबी मिली है. लेकिन मैं आपसे यह कहना चाहती हूं कि यदि आप अधिकाधिक भारतीयों और पाकिस्तानियों का दिल जीतना चाहते हैं तो आपको मित्रता और शांति से संबंधित उपायों पर ध्यान देना चाहिए. इन दोनों ही देशों को आपस में मधुर संबंधों की दरकार है. ऐसे में आप दोनों देशों के बीच शांति के दूत बन सकते हैं. हमको यह सुनिश्चित करना होगा कि हम गोलियों की जगह पुस्तकें खरीदेंगे. हम बंदूकें नहीं खरीदेंगे बल्कि उसकी जगह गरीबों के लिए दवाएं खरीदेंगे...''
उल्लेखनीय है कि अकीदत लाहौर से ताल्लुक रखती हैं और शांति की अपील के साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी इससे पहले खत लिख चुकी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, अकीदत नावीद, नरेंद्र मोदी, भारत-पाक संबंध, यूपी विधानसभा चुनाव 2017, Pakistan, Aqeedat Naveed, Narendra Modi, India-Pak Relations, UP Poll 2017