
सीमा पर चौकसी करते जवान
श्रीनगर:
भारतीय सीमा में घुसपैठ के लिए 100 से 150 आतंकी सरहद पर जमा हैं, इसलिए बीते चार दिनों से पाकिस्तान संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है। शुक्रवार रात जम्मू में सीमा पर 25 अलग−अलग जगहों पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई।
दरअसल, पाकिस्तान की तरफ से बीएसएफ की चौकियों को निशाना बनाया गया है। वहीं एक घुसपैठिये को सांबा में मार गिराया गया है। वहीं परागवाल सेक्टर में दो बीएसएफ के जवान घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, कठुआ, सांबा, हीरानगर, आरएस पुरा और परगवाल सेक्टरों में सीमा पार से गोलीबारी हुई है। गौरतलब है कि बीते चार दिनों से लगातार सीमा पर पाकिस्तान की ओर से युद्धविराम उल्लंघन जारी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं