विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2015

पाक से लगी सरहद पर इस साल अब तक 400 बार सीजफायर उल्लंघन

पाक से लगी सरहद पर इस साल अब तक 400 बार सीजफायर उल्लंघन
फाइल फोटो
नई दिल्ली: पाकिस्तान से लगी सरहद पर पाकिस्तान की ओर से इस साल अब तक 400 बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। अकेले अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इस साल 1 जनवरी से लेकर 30 नवंबर तक 151 बार, तो लाइन ऑफ कंट्रोल पर 1 जनवरी से 31 अक्टूबर तक 249 बार युद्धविराम का उल्लंघन किया गया।

ये जानकारी रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने राज्यसभा में लिखित जवाब में दी। एलओसी पर संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान छह सैनिक वीर गति को प्राप्त हुए। गौरतलब है कि पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल और लाइन ऑफ कंट्रोल पर सेना तैनात है।

भारत और पाकिस्तान के बीच 2003 में सरहद पर शांति बनाए रखने के लिए संघर्ष विराम समझौता किया गया था, लेकिन अब बस ये नाम का ही रह गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीजफायर उल्लंघन, संघर्ष विराम उल्लंघन, एलओसी, पाकिस्तान, जम्मू-कश्मीर, Ceasefire Violation, Pakistan, LoC, Jammu-Kashmir