फाइल फोटो
जम्मू क्षेत्र के सांबा जिले में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा की गई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया। वहीं, बीएसएफ की ओर बताया गया है कि जवाबी कार्रवाई में चार पाकिस्तानी रेंजरों की मौत हो गई है। उनकी ओर से सफेद झंडा दिखाया गया है ताकि शवों को उठाया जा सके। सूत्र बता रहे हैं कि दो शव पाकिस्तानी रेंजर उठा कर ले गए हैं।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जम्मू में बताया, पाकिस्तान रेंजर्स ने जम्मू क्षेत्र के सांबा जिले में बीएसएफ की रीगल सीमा चौकी पर अकारण गोलीबारी की।
पुलिस अधिकारी ने कहा, पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया। गोलीबारी अब भी (अपराह्न् करीब 1.45 बजे) जारी है। बीएसएफ ने इसका करारा जवाब दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं