विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2015

पंजाब में आतंकी हमले के बीच पाकिस्तान ने जम्मू में किया सीजफायर का उल्लंघन

पंजाब में आतंकी हमले के बीच पाकिस्तान ने जम्मू में किया सीजफायर का उल्लंघन
सांकेतिक तस्वीर
जम्मू: पंजाब के गुरदासपुर में आतंकवादी हमले की बीच पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू-कश्मीर में सोमवार को एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया। रेंजर्स ने जम्मू जिले में भारतीय सीमा चौकियों पर हमला किया।

बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स ने जम्मू जिले के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा चौकियों पर हल्के हथियारों से गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ है।

अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ के सैन्य बलों ने संयम बरता और जवाबी कार्रवाई नहीं की। पाकिस्तान ने भारत-पाकिस्तान सीमा के पास इस साल जुलाई में 13 से अधिक बार सीजफायर का उल्लंघन किया है, जिसमें एक महिला की मौत हुई है और 12 लोग घायल हुए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब, गुरदासपुर, आतंकवाद, पाकिस्तानी रेंजर्स, जम्मू-कश्मीर, संघर्षविराम, सीजफायर, Pakistan, Ceasefire, Border, Jammu, Terrorist