विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2013

पाक ने फिर किया युद्धविराम का उल्लंघन, एक जवान जख्मी

श्रीनगर: पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर युद्धविराम का उल्लंघन हुआ है। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कानाचक सेक्टर में बीएसएफ के एक पोस्ट पर फायरिंग की, जिसमें बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया है।

एक हफ्ते के दौरान पाकिस्तान की तरफ से युद्धविराम उल्लंघन का यह तीसरा मामला है। इससे पहले, शुक्रवार देर रात से शनिवार तड़के तक पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के दुर्गा बटालियन इलाके में नियंत्रण रेखा पर स्थित कई भारतीय चौकियों पर अकारण गोलीबारी की। पाकिस्तानी सेना ने तड़के करीब साढ़े चार बजे तक कई भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर 7,000 गोलियां दागीं, ताकि भारी क्षति पहुंचाई जा सके। इसके जवाब में भारतीय जवानों ने भी फायरिंग की। गोलीबारी में किसी प्रकार के जानमाल की हानि नहीं हुई।

इससे पहले पाकिस्तानी सेना के नेतृत्व में 20 हथियारबंद लोगों के समूह ने 6 अगस्त को पुंछ सेक्टर में भारत की सीमा में 450 मीटर तक प्रवेश करके घात लगाकर हमला किया था, जिसमें भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे। रक्षामंत्री एके एंटनी ने इस जघन्य कृत्य के लिए पाकिस्तानी सेना को दोषी ठहराया था और चेतावनी भी दी थी कि गत मंगलवार को हुई घटना का असर नियंत्रण रेखा पर भारत के व्यवहार और पाकिस्तान के साथ संबंधों पर पड़ेगा। उन्होंने कहा था, अब यह स्पष्ट है कि पाकिस्तानी सेना के विशेष सैन्य दल इस हमले में शामिल थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
युद्धविराम उल्लंघन, पाक सेना, नियंत्रण रेखा, जम्मू-कश्मीर, पाकिस्तानी फायरिंग, Ceasefire Violation, Pak Army, LOC, Pakistani Firing, Jammu-Kashmir
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com