पाकिस्तान कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ कराने की फिराक में, खुफिया जानकारी मिली

सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली है कि कश्मीर के सीमा से सटे अलग-अलग इलाकों में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश जारी है

पाकिस्तान कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ कराने की फिराक में, खुफिया जानकारी मिली

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली:

दुनिया भले ही कोरोना वायरस महामारी से लड़ रही हो पर पाकिस्तान आतंकियों की कश्मीर में घुसपैठ कराने की फिराक में है. सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली है कि कुपवाड़ा के मछल सेक्टर के दूसरी ओर लश्कर के पांच आतंकी घुसपैठ की कोशिश में लगे हुए हैं. इतना ही नहीं केरन सेक्टर के उस पार पीओके में लश्कर और एक अज्ञात आतंकी ग्रुप के पांच आतंकी भी घुसपैठ के प्रयास में हैं. 

केरन सेक्टर के विपरीत दुधनियाल में सात लश्कर आतंकवादियों का एक ग्रुप पाक सेना के विशेष बलों के साथ मिलकर बैट कार्रवाई की तैयारी में लगा है. इधर पूंछ में भीम्बरगली सेक्टर के सामने एलओसी के पास आतंकियों का एक दल देखा गया है.  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऐसे भी इनपुट मिले हैं कि लश्कर के आतंकियों का एक ग्रुप कुपवाड़ा और शोपियां के नागपाल के मंज़गाम सीआरपीएफ कैंपों पर हमले की योजना बना रहा है. साथ ही आतंकियों का एक ग्रुप कुलगाम जिले में पुलिस या फिर सीआरपीएफ के जवानों से हथियार छीनने की योजना बना रहा है.