विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2014

पाकिस्तान में पुलिस ने तीन साल के बच्चे के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

पाकिस्तान में पुलिस ने तीन साल के बच्चे के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
लाहौर:

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुल्तान जिले में एक शख्स पर कथित तौर पर हमला करने और उसके साथ लूटपाट करने के आरोप में तीन वर्षीय एक शिशु और उसकी मां के खिलाफ पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज की है।

मोहम्मद फारूक ने बताया कि फारूख बीवी और उसके पुत्र सउद ने उसपर चाकू से हमला कर दिया और 22 हजार रुपये तथा मोबाइल फोन छीन लिया। फारूक की शिकायत पर एक मामला दर्ज किया गया है।

फारूख बीवी ने कल अपने वकील के जरिये जमानत याचिका दाखिल कर अदालत को सूचित किया कि एफआईआर फर्जी है क्योंकि उनका बेटा सउद महज तीन साल का है।

उनके वकील ने सत्र न्यायालय (मुल्तान) में दलील दी, 'तीन साल के बच्चे के साथ कैसे एक औरत एक व्यक्ति पर हमला कर सकती है।' महिला ने आरोप लगाया है कि घूस लेने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश शहबाज अली पराचा ने उसे जमानत दे दी और मामले से बच्चे का नाम हटाने का आदेश दिया। संबंधित पुलिस अधिकारियों को 16 जनवरी को तलब किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, तीन साल का आरोपी, लाहौर, पंजाब प्रांत का मुल्तान, Pakistan, Three Years Accused, Multan Of Punjab
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com