विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2014

जम्मू में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी, भारत ने भी दिया जवाब

जम्मू में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी, भारत ने भी दिया जवाब
जम्मू:

जम्मू एवं कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटी भारतीय चौकियों पर शुक्रवार देर रात पाकिस्तान की ओर से बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की गई, जिसके बाद भारत की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, पाकिस्तान रेंजर्स ने शुक्रवार आधी रात को अंतरराष्ट्रीय सीमा के आरएस पुरा सेक्टर के अर्निया में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की विक्रम चौकी पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की।

उन्होंने कहा, गोलीबारी आधी रात को 12.15 बजे शुरू हुई। पाकिस्तान रेंजर्स ने बीएसएफ की चौकी पर हमले के लिए स्वचालित व छोटे हथियारों का इस्तेमाल किया।

पुलिस अधिकारी ने बताया, बीएसएफ के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की। दोनों तरफ से गोलीबारी रात 1 बजे तक जारी रही।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीमा पर फायरिंग, युद्धविराम का उल्लंघन, बीएसएफ की चौकी, पाकिस्तान फायरिंग, Firing In Jammu-Kashmir, Firing On LOC, BSF Post, Firing By Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com