विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2015

कट्टरपंथी हुर्रियत नेता गिलानी से फिर पींगे लड़ा रहा है पाकिस्तान

कट्टरपंथी हुर्रियत नेता गिलानी से फिर पींगे लड़ा रहा है पाकिस्तान
अलगाववादी हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली/श्रीनगर: भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने इस हफ्ते के शुरू में एक खास मेहमान की आवभगत की। यह मेहमान कट्टरपंथी अलगाववादी हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी के दामाद अल्ताफ शाह थे।

इस मुलाकात को पाकिस्तान की गिलानी से फिर से मेलजोल बढ़ाने और उन्हें मनाने की कोशिशों के रूप में देखा जा रहा है। गिलानी ने बीते महीने पाकिस्तानी उच्चायुक्त के ईद मिलन समारोह का बहिष्कार किया था।

हुर्रियत के कट्टरपंथी धड़े के नेता गिलानी इस बात से नाराज थे कि रूस के उफा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की वार्ता के बाद जारी संयुक्त वक्तव्य में कश्मीर मुद्दे का जिक्र नहीं था।

पाकिस्तानी उच्चायोग के प्रेस काउंसलर मंजूर मेमन ने शाह और बासित की मुलाकात के बारे में कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया। मेमन ने कहा, 'हम सोमवार को ही कुछ बता सकेंगे। शनिवार होने की वजह से उच्चायोग में काम बंद हैं।'

सूत्रों ने बताया कि गिलानी की दूसरी बेटी के पति और व्यापारी अल्ताफ शाह करीब आधे घंटे तक बासित के साथ रहे। शाह ने कहा कि उन्होंने बासित के साथ कुछ 'निजी मुद्दों' पर बातचीत की। उन्होंने विस्तार से कुछ बताने से मना कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, पाकिस्तान, अब्दुल बासित, कट्टरपंथी अलगाववादी हुर्रियत नेता, सैयद अली शाह गिलानी, Pakistan, Hurriyat Leader, Saiyad Ali Shah Geelani
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com