पाकिस्तान के सैनिकों की नापाक हरकत, पुंछ के गांवों और चौकियों पर की गोलाबारी

पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण के पास बसे गांवों और अग्रिम चौकियों पर रात भर गोलाबारी की.

पाकिस्तान के सैनिकों की नापाक हरकत, पुंछ के गांवों और चौकियों पर की गोलाबारी

फाइल फोटो

खास बातें

  • बालकोट सेक्टर में सीमा पार से देर रात शुरू हुई गोलाबारी
  • भारतीय जवानों ने इस गोलाबारी का मुहंतोड़ जवाब दिया
  • गोलाबारी की वजह से किसी के हताहत होने या किसी नुकसान की खबर नहीं
श्रीनगर :

पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण के पास बसे गांवों और अग्रिम चौकियों पर रात भर गोलाबारी की. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि बालकोट सेक्टर में सीमा पार से देर रात शुरू हुई गोलाबारी दो घंटे से अधिक समय तक चलती रही. उन्होंने बताया कि भारतीय जवानों ने इस गोलाबारी का मुहंतोड़ जवाब दिया.

कश्‍मीर में आतंकी हमले में शहीद बिहार के दो जवानों को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचा नीतीश का कोई मंत्री 

अधिकारी ने बताया कि गोलाबारी की वजह से किसी के हताहत होने या कोई नुकसान होने की तत्काल सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर बसे गांवों और सीमाई चौकियों को निशाना बनाया. इस साल जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाएं बढ़ी हैं.

वहीं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने  कहा था कि जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी कार्रवाई का सशस्त्र बल ‘‘उचित’’ जवाब दे रहे हैं और सीमा पर घुसपैठ को प्रभावी तरीके से रोक रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) अधिनियम (अफ्सपा) पर ‘‘फिलहाल पुनर्विचार’’ नहीं किया जा रहा है जो जम्मू-कश्मीर और उग्रवाद प्रभावित पूर्वोत्तर के कई राज्यों में लागू है. 

सुंजवान आतंकी हमला: गर्भवती महिला ने बच्‍ची को दिया जन्‍म, कहा- जान बचाने के लिए सेना का शुक्रिया

अधिनियम में सुरक्षा बलों को विशेषाधिकार हासिल हैं और गड़बड़ी वाले इलाकों में अभियान चलाने में छूट हासिल है. जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर के विभिन्न तबके लंबे समय से इसे वापस लेने की मांग करते रहे हैं.

VIDEO: नियंत्रण रेखा पर स्थित गांवों में भारी तोपखाने से गोलीबारी कर रहा पाकिस्‍तान

 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com