विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2014

जम्मू एवं कश्मीर में भारतीय चौकियों पर पाकिस्तान ने की गोलीबारी

जम्मू:

पाकिस्तान रेंजर्स ने जम्मू एवं कश्मीर के सांबा एवं जम्मू जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित भारतीय चौकियों पर रात भर गोलीबारी की।

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि गोलीबारी से हालांकि किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को जम्मू में बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की चौकियों पर रात में गोलीबारी की।

उन्होंने कहा, बीएसएफ ने पाकिस्तान की गोलीबारी पर जवाबी कार्रवाई नहीं की। उन्होंने जम्मू जिले में बीएसएफ के मकवाल सेक्टर पर भी रात में गोलीबारी की।

अधिकारी जम्मू एवं कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा (एलओसी) की स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं, क्योंकि यहां सीमा के पास स्थित गांवों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने वाले हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, सीमा पर फायरिंग, पाक की ओर से फायरिंग, Pakistan, Firing On LOC, Firing By Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com