विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2016

'आतंकियों को पनाह' देने वाले पाक की नज़र दूसरे देशों के इलाकों पर : कश्मीर मुद्दे पर यूएन में भारत

'आतंकियों को पनाह' देने वाले पाक की नज़र दूसरे देशों के इलाकों पर : कश्मीर मुद्दे पर यूएन में भारत
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान ने यूएन में उठाया था आतंकी बुरहान वानी की मौत का मुद्दा
भारत ने दिया करारा जवाब, कहा - पाक दूसरे देशों के इलाक़ों पर नज़र रखता है
भारत ने कहा, हम मानवाधिकारों को बढ़ावा देने, उनकी रक्षा के लिए प्रतिबद्ध
नई दिल्ली: हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी की मौत का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र में उठाने वाले पाकिस्तान पर कड़ा पलटवार करते हुए भारत ने कहा है कि पाकिस्तान आतंकवादियों का 'गुणगान' करता है और दूसरों के भूभाग के लालच में आतंकवाद का इस्तेमाल सरकारी नीति के तौर पर करता है।

संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत सैयद अकबरुद्दीन ने पाकिस्तान की दूत मलीहा लोदी की ओर से संयुक्त राष्ट्र महासभा में मानवाधिकारों पर बहस के दौरान कश्मीर और वानी की मौत के बारे में जिक्र किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई। मलीहा ने अपने बयान में कश्मीर का तो मुद्दा उठाया ही था, भारतीय बलों द्वारा वानी की 'न्यायेतर हत्या' का ज़िक्र भी किया और उसे 'कश्मीरी नेता' बताया।

अकबरुद्दीन के बयान को सूत्रों ने पाकिस्तान को हाल में दिया गया सबसे करारा जवाब माना है। अकबरुद्दीन ने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों का गुणगान करता है और इसे इसके 'ट्रैक रिकॉर्ड' की वजह से ही अब तक संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार संगठन में सदस्यता नहीं मिल सकी है।

बहुपक्षीय वैश्विक संस्था में कश्मीर का मुद्दा उठाने के लिए मलीहा पर बरसते हुए अकबरुद्दीन ने कहा कि यह खेदजनक है कि पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र के मंच का 'दुरुपयोग' करने की कोशिश की। अकबरुद्दीन ने कहा, ''अफसोस है कि आज हमने संयुक्त राष्ट्र मंच के दुरुपयोग का प्रयास होते देखा... यह प्रयास पाकिस्तान ने किया... एक ऐसा देश, जो दूसरों के भूभाग का लालच करता है, एक ऐसा देश, जो दिग्भ्रमित लक्ष्य की पूर्ति के लिए आतंकवाद को एक सरकारी नीति के रूप में इस्तेमाल करता है, एक ऐसा देश, जो आतंकियों का गुणगान करता है और संयुक्त राष्ट्र की ओर से आतंकी घोषित किए गए लोगों को पनाहगाह उपलब्ध करवाता है... यह एक ऐसा देश है, जो मानवाधिकारों और स्वाधीनता का स्वांग रचता है...''

अकबरुद्दीन ने कहा कि पाकिस्तान का 'ट्रैक रिकॉर्ड' अंतरराष्ट्रीय समुदाय को यह समझाने में विफल रहा है कि उसे संयुक्त राष्ट्र महासभा के इसी सत्र में मानवाधिकार परिषद की सदस्यता मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा, ''अंतरराष्ट्रीय समुदाय लंबे समय से ऐसे मंसूबे, स्वार्थी कोशिशें देखता आया है... ऐसी ही एक कोशिश आज सुबह हुई... इन्हें इस मंच में या संयुक्त राष्ट्र में कहीं और कोई तवज्जो नहीं मिली...''

उन्होंने कहा कि एक ''विविध, बहुलतावादी और सहिष्णु'' समाज होने के नाते कानून के शासन, लोकतंत्र और मानवाधिकारों के प्रति भारत की प्रतिबद्धता उसके मूल सिद्धांतों में है। उन्होंने कहा, ''हम वार्ता और सहयोग के ज़रिये सभी के मानवाधिकारों को बढ़ावा देने के लिए और उसकी सुरक्षा करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध हैं...''

पिछले सप्ताह हुई वानी की हत्या के बाद से प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई झड़पों में कश्मीर घाटी में कम से कम 30 लोग मारे गए हैं और सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं।

संयुक्त राष्ट्र ने कश्मीर के तनावपूर्ण हालात पर चिंता जाहिर की है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की-मून ने 'सभी पक्षों से अत्यधिक संयम बरतने' की अपील की है, ताकि और अधिक हिंसा से बचा जा सके। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी चिंताओं का समाधान शांतिपूर्ण ढंग से किया जाएगा। बान के प्रवक्ता ने कहा था कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख कश्मीर की हालिया झड़पों को करीब से देख रहे हैं और उन्हें दर्जनों लोगों की जान जाने और बहुत से लोगों के घायल हो जाने का 'अफसोस' है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सैयद अकबरुद्दीन, संयुक्त राष्ट्र, पाकिस्तान, संयुक्त राष्ट्र में भारत, कश्मीर का मुद्दा, बुरहान वानी, Syed Akbaruddin, India At UN, United Nations, Pakistan, Kashmir Issue, Burhan Wani
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com