विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2016

पाकिस्तानी सेना ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन

पाकिस्तानी सेना ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन
प्रतीकात्मक तस्वीर
जम्मू: पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार सुबह एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से सटे भारतीय क्षेत्र में गोलीबारी की.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'पाकिस्तानी सेना की ओर से शुक्रवार सुबह भारतीय सेना और नागरिकों पर अंधाधुंध मोर्टार दागे गए, जिसके बाद पुंछ जिले के माल्टा इलाके में भारी गोलीबारी शुरू हो गई.'

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से अकारण की गई गोलीबारी का भारतीय सेना ने समान क्षमता के हथियारों से जवाब दिया.

पाकिस्तान नवंबर 2003 में भारत के साथ हुए संघर्ष विराम समझौते का लगातार उल्लंघन करता आ रहा है. पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन 28 सितंबर की रात भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के लॉन्च पैड्स को निशाना बनाकर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक्स के बाद लगातार हो रहे हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पाकिस्तानी सेना, संघर्षविराम उल्लंघन, जम्मू-कश्मीर, Pakistan, Pakistani Army, Ceasefire, Jammu Kashmir