विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2016

पाकिस्तान ने अखनूर में फिर तोड़ा सीजफायर, 36 घंटों में तीसरी बार किया संघर्षविराम उल्लंघन

पाकिस्तान ने अखनूर में फिर तोड़ा सीजफायर, 36 घंटों में तीसरी बार किया संघर्षविराम उल्लंघन
पाकिस्तान ने सितंबर महीने में पांचवी बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया (प्रतिकात्मक तस्वीर)
जम्मू: पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के अखनूर जिले में नियंत्रण रेखा पर फिर से संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की. पाकिस्तान ने सितंबर महीने के दौरान यह पांचवी बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है, जबकि पिछले 36 घंटों में यह तीसरा संघर्षविराम उल्लंघन है.

जम्मू के उपायुक्त सिमरनदीप सिंह ने कहा, 'पाकिस्तानी की ओर से रात को छोटे हथियारों से नियंत्रण रेखा में जम्मू जिले के पल्लनवाला, चपरियाल और समनाम इलाकों में गोलीबारी की गई.' उन्होंने बताया कि यह गोलीबारी रात करीब साढ़े बारह बजे शुरु की गई, जबकि देर रात डेढ़ बजे समाप्त हो गई. उन्होंने बताया कि इस गोलीबारी में कोई भी हताहत अथवा घायल नहीं हुआ है.

इससे पहले पाकिस्तानी सैनिकों ने गुरुवार को मेंढर क्षेत्र के बोलनोई इलाके में गोलीबारी की थी. पाकिस्तानी सेना ने इससे पहले 28 सितंबर को भी संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए नियंत्रण रेखा में पुंछ सेक्टर के सब्जियां इलाके में भारतीय सेना चौकियों को निशाना बनाकर गोलीबारी की थी.

इससे पहले 6 सितंबर को भी पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ सेक्टर में सेना की चौकियों पर गोलीबारी की थी. दो सितंबर को पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए अखनूर सेक्टर में सेना की चौकियों पर गोलबारी की थी.

अधिकारी ने बताया कि पिछले साल पाकिस्तान की ओर से सीमा पार गोलीबारी करने की 405 घटनाओं में 16 नागरिकों की मौत हो गई थी और 71 लोग घायल हुए थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू कश्मीर, अखनूर सेक्टर, संघर्षविराम उल्लंघन, पाकिस्तान, भारत पाक तनाव, Jammu Kashmir, Akhnoor Sector, Ceasefire Violation, Indo-Pak Cease Fire
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com