जैसलमेर में जासूस गिरफ्तार, पाकिस्तान को सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां दे रहा था

जैसलमेर में जासूस गिरफ्तार, पाकिस्तान को सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां दे रहा था

जैसलमेर में पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे सादिक खान को गिरफ्तार कर लिया गया है.

नई दिल्ली:

जैसलमेर में पाकिस्तान के लिए काम करने वाला जासूस सादिक खान गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी  3-4 दिन पहले हुई. जयपुर से खुफिया विभाग की टीम ने आकर राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर दो लोगों को पकड़ा था. उनमें से एक को छोड़ दिया गया.

बताया जाता है कि सादिक खान लंबे समय से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम कर रहा था. उसके पास से सात सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. वह सीमा और सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान भेजने वाला था. वह थार एक्सप्रेस से पाकिस्तान रवाना होने वाला था.

सादिक खान पहले तीन बार पाकिस्तान गया है. वह स्काइप, व्हाट्सऐप, अन्य सोशल मीडिया ऐप और हाईटेक उपकरणों के जरिए पाकिस्तान को जानकारियां भेजता था. सादिक की निशानदेही पर खुफिया एजेंसियां कुछ और एजेंटों को गिरफ्तार कर सकती हैं.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com